कांके में खुला राज्य का पहला नारी निकेतन स्नेहाश्रय, मुख्यमंत्री ने कहालाइफ रिपोर्टर @ रांचीसमाज कल्याण विभाग द्वारा तैयार राज्य के पहले नारी निकेतन स्नेहाश्रय का उदघाटन गुरुवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास ने किया. अरसंडे, कांके स्थित कुमार बाग गली में इसका निर्माण किया गया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि पूरे राज्य में इस तरह का नारी निकेतन बनाया जायेगा. यहां वैसी लड़कियों को कुछ दिनों के लिए रखा जायेगा, जो ट्रैफिकिंग की शिकार या भूली-भटकी हों. फिलहाल इस केंद्र में 50 लड़कियों के रहने की सुविधा है. इसकी देखरेख में स्थानीय लोगों को भी सहयोग करना है. इस अवसर पर समाज कल्याण मंत्री लुइस मरांडी, विभागीय सचिव मृदुला सिन्हा, सांसद रामटहल चौधरी, विधायक डॉ जीतू चरण राम, उपायुक्त मनोज कुमार सहित प्रखंड के अधिकारी, कर्मचारी व स्थानीय लोग उपस्थित थे. सीएम के सामने ही जीतूचरण का विरोधमुख्यमंत्री के सामने ही स्थानीय लोगों ने विधायक डॉ जीतू चरण राम का विरोध किया. नारी निकेतन स्थल तक पहुंच पथ कच्चा था. ग्रामीणों ने कहा कि यहां सड़क भी नहीं है. इस पर सीएम ने कहा कि विधायक इसका निर्माण करायेंगे. लोगों ने कहा कि चुनाव जीतने के बाद विधायक पहली बार आये हैं. इस पर सीएम ने उपायुक्त को निर्देश दिया कि सड़क को पक्का करायें. यहां एक विकास समिति का गठन कर शनिवार तक सूचना दें. लोगों ने सांसद की भी शिकायत सीएम से की. नवनिर्मित भवन में पड़ी दरारनारी निकेतन को हैंडओवर हुए तीन साल हो गये हैं. इस भवन में अब कई दरारें पड़ गयी हैं. कई स्थानों पर पानी रिसता है. छत पर पानी जम जाता है. स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत अधिकारियों से भी की है.
BREAKING NEWS
भूली-भटकी महिलाओं के लिए नारी निकेतन
कांके में खुला राज्य का पहला नारी निकेतन स्नेहाश्रय, मुख्यमंत्री ने कहालाइफ रिपोर्टर @ रांचीसमाज कल्याण विभाग द्वारा तैयार राज्य के पहले नारी निकेतन स्नेहाश्रय का उदघाटन गुरुवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास ने किया. अरसंडे, कांके स्थित कुमार बाग गली में इसका निर्माण किया गया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि पूरे राज्य में इस तरह […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement