11 कांडों का नामजद आरोपी है इकबाल खानछत्तीसगढ़ पुलिस भी तलाश रही थी इकबाल कोनगरऊंटारी (गढ़वा). ट्रेन लूट, ट्रक लूट रेलवे स्टेशन में लूट जैसे 11 कांडों के नामजद आरोपी इकबाल खां 2012 के पहले मुर्गा बेच कर अपना भरण पोषण करता था. सबसे पहले 2012 में उसने थाना क्षेत्र के गरबांध ग्राम में मोटरसाइकिल लूट को अंजाम दिया. लूटी गयी मोटरसाइकिल भवनाथपुर थाना क्षेत्र के छाताकोण निवासी अमेरिका प्रजापति का था. इस मामले में 140/12 में वह तीन माह तक जेल में रहा. जेल से छूटने के बाद उसने ताबड़तोड़ लूट, डकैती जैसी अपराधों की छड़ी लगा दी. अपराध करने के बाद जगह छोड़ देना उसके आदत में शामिल था. गढ़वा जिला में लूट व डकैती जैसे अपराध करने के बाद वह सीमावर्ती उत्तरप्रदेश व छत्तीसगढ़ में चला जाता था. इस दौरान उसके गुरगे यहां रेगी कर शिकार की तलाश करते थे. जैसे ही कोई मोटा आसामी के बारे में उसे पूरी सूचना मिल जाती थी, तो वह आ धमकता तथा अपराध को अंजाम देकर गायब हो जाता था. लूट की रुपये से स्कार्पियो खरीदने के बाद उसके अपराध का तरीका बदल गया.
BREAKING NEWS
कभी मुर्गा बेचा करता था लुटेरों का सरगना
11 कांडों का नामजद आरोपी है इकबाल खानछत्तीसगढ़ पुलिस भी तलाश रही थी इकबाल कोनगरऊंटारी (गढ़वा). ट्रेन लूट, ट्रक लूट रेलवे स्टेशन में लूट जैसे 11 कांडों के नामजद आरोपी इकबाल खां 2012 के पहले मुर्गा बेच कर अपना भरण पोषण करता था. सबसे पहले 2012 में उसने थाना क्षेत्र के गरबांध ग्राम में मोटरसाइकिल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement