पिठोरिया: पिठोरिया थाना क्षेत्र के कनादू गांव स्थित पावर ग्रिड में हो रही बहाली में स्थानीय लोगों को प्राथमिकता देने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने मंगलवार को इसके मुख्य गेट में तालाबंदी कर दी और धरने पर बैठ गये.
झारखंड छात्र संघ के बैनर तले आयोजित इस कार्यक्रम में कई शामिल हुए. उन्होंने गेट के समक्ष नारेबाजी भी की. तालाबंदी से पूर्व ग्रामीणों ने पावर ग्रिड में कार्यरत कर्मचारियों को बाहर निकाल दिया. ग्रामीण मौके पर चेयरमैन को बुलाने की मांग कर रहे थे. इस संबंध में झारखंड छात्र संघ के अध्यक्ष जियाउद्दीन अंसारी ने कहा कि तीन वर्ष पूर्व ग्रामीणों के विरोध के बावजूद पावर ग्रिड की आधारशिला रखी गयी थी.
उस वक्त सांसद सुबोधकांत सहाय ने आश्वासन दिया था कि पावर ग्रिड में होने वाली बहाली में स्थानीय लोगों को प्राथमिकता दी जायेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. छात्र संघ के ग्रामीण जिलाध्यक्ष मो फुरकान ने कहा कि पावर ग्रिड में पैरवी व रिश्वत के बल पर बाहरी लोगों को बहाल किया जा रहा है. बाद में धरना पर बैठे लोगों की बातचीत ग्रिड के जेई वसीम अंसारी से हुई, लेकिन वे वरीय पदाधिकारियों से बातचीत करने की जिद पर अड़े रहे.
बात नहीं बनने पर छात्र संघ के लोगों ने कहा कि जब तक कोई ठोस बात नहीं होती है, तब तक तालाबंदी कार्यक्रम जारी रहेगा. धरना कार्यक्रम में परवेज अंसारी, रिजवान अंसारी, छोटन उरांव, माजिद खान, अजय टोप्पो, नसीम अंसारी, कुलदीप उरांव, चंदर नाथ महतो, रेयाज खान, इसराफिल अंसारी, मोइन अंसारी सहित अन्य मौजूद थे. इधर, कांके बीसीओ एवं पिठोरिया पुलिस भी मौके पर उपस्थित थी.