रांची: द्रोपदी मुरमू झारखंड की नौवीं राज्यपाल के रूप में सोमवार को शपथ लेंगी. हाइकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति वीरेंद्र सिंह उन्हें राजभवन में दिन के 10 बजे शपथ दिलायेंगे. मौके पर राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास के साथ ही राज्य के मंत्री, न्यायाधीश, सांसद, विधायक व आला अफसर भी मौजूद रहेंगे.
वहीं राज्यपाल के शपथ ग्रहण समारोह में ओड़िशा से आये उनके अतिथि भी शामिल होंगे. द्रौपदी मुरमू रविवार को रांची पहुंच गयी. यहां एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री रघुवर दास ने उनकी अगवानी की. इसके साथ ही कई अन्य अफसर भी उनके स्वागत के लिए पहुंचे. इधर, शपथ ग्रहण समारोह को लेकर रविवार को भी तैयारी होती रही. राजभवन को सजाया गया है.
ओड़िशा के 300 लोग शामिल होंगे
सोमवार को राजभवन के बिरसा मुंडप में आयोजित होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में ओड़िशा के 300 से अधिक मेहमानों के शामिल होने की संभावना है. राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास, विधानसभा अध्यक्ष, मंत्री, सांसद व विधायकों को भी आमंत्रित किया गया है. इसके अलावा राज्य के वरीय अधिकारी भी समारोह में उपस्थित रहेंगे. श्रीमती मुरमू राज्य की पहली महिला राजपाल होंगी.
अर्जुन मुंडा मिले नव नियुक्त राज्यपाल से
राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अजरुन मुंडा ने रविवार को राजभवन में नव नियुक्त राज्यपाल द्रौपदी मुरमू से मुलाकात की. उन्हें राज्य के राज्यपाल नियुक्त किये जाने पर बधाई दी.
अतिथियों को 10 जगहों पर ठहराया गया
झारखंड की नयी राज्यपाल के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने आये अतिथियों को शहर के नौ स्थानों पर ठहराया गया. अतिथियों के लिए रात्रि भोज की व्यवस्था की गयी है. कांके रोड स्थित एक रेस्टोरेंट को ऑर्डर देकर भोजन बनवाया गया. इसके बाद अतिथियों के बीच पैकेट की आपूर्ति की गयी. अतिथियों को राजभवन के अलावा स्टेट गेस्ट हाउस, सर्किट हाउस, एटीआइ, सर्ड, दरभंगा हाउस, बिरसा कृषि विश्वविद्यालय, हटिया गेस्ट हाउस, ट्रांजिट रूम हिनू, विश्वशरैया गेस्ट हाउस में ठहराया गया. हर जगह उनके लिए कमरे बुक किये गये थे. वहीं जिला प्रशासन को करीब 300 अतिथियों के लिए भोजन की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया था. अधिकतर अतिथि रात में ही पहुंचे. सर्ड में ठहरने वाले अतिथियों के लिए वहीं भोजन बनवाया गया. सभी अतिथि ओड़िशा से यहां पहुंचे हैं. सोमवार को वे शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेंगे. इसके मद्देनजर राज्य सरकार ने सारी तैयारी करने का निर्देश जिला प्रशासन को दिया था.
कहां-कहां बुक किये गये कमरे
जगह का नाम कितने कमरे कितने लोगों के लिए
एटीआइ 60 कमरा 120
विश्वसरैया गेस्ट हाउस 20 कमरा 40
स्टेट गेस्ट हाउस 11 कमरा 22
गेस्ट हाउस हटिया 11 कमरा 22
सर्किट हाउस 06 कमरा 12
दरभंगा हाउस 04 कमरा 08
बिरसा कृषि विवि 06 कमरा 12
सर्ड हॉस्टल 20 कमरा 40
ट्रांजिट रूम हिनू 06 कमरा 12
