ePaper

झामुमो विधायक कुणाल व केंद्रीय महासचिव सुप्रियो ने कहा

15 May, 2015 6:20 am
विज्ञापन
झामुमो विधायक कुणाल व केंद्रीय महासचिव सुप्रियो ने कहा

रांची : आवास बोर्ड में नगर विकास मंत्री सीपी सिंह के दो-दो प्लॉट के मामले में झामुमो ने उन्हें बरखास्त करने और पूरे मामले की जांच कराने की मांग मुख्यमंत्री रघुवर दास से की है.पार्टी द्वारा कहा गया है कि जब तक मंत्री को बरखास्त नहीं किया जाता है, तब तक उनके खिलाफ आंदोलन किया […]

विज्ञापन
रांची : आवास बोर्ड में नगर विकास मंत्री सीपी सिंह के दो-दो प्लॉट के मामले में झामुमो ने उन्हें बरखास्त करने और पूरे मामले की जांच कराने की मांग मुख्यमंत्री रघुवर दास से की है.पार्टी द्वारा कहा गया है कि जब तक मंत्री को बरखास्त नहीं किया जाता है, तब तक उनके खिलाफ आंदोलन किया जायेगा.
पूरे राज्य में उनका पुतला जलाया जायेगा. आवास बोर्ड में तालाबंदी की जायेगी. इस मामले में आवास बोर्ड के एमडी द्वारा कुछ नहीं कहने पर पार्टी ने उन्हें भी पद से तत्काल हटाने की मांग की है.
झामुमो विधायक कुणाल षाड़ंगी और केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने गुरुवार को झामुमो के बरियातू स्थित कार्यालय में संयुक्त रुप से प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि सीपी सिंह ने राजधानी में अपनी जमीन पर रहते हुए आवास बोर्ड से दो-दो प्लॉट अपनी पत्नी और बेटी के नाम से लिया है. जबकि मंत्री का सिर्फ रातू रोड इलाके में ही तीन-तीन जमीन है.
श्री षाड़ंगी ने कहा कि आवास बोर्ड का यह नियम है कि आठ किलोमीटर के रेडियस में यदि किसी व्यक्ति की कोई अपनी जमीन है, तो उसे बोर्ड में कोई प्लॉट नहीं मिल सकता है.उन्होंने आरोप लगाया है कि मंत्री का पुरी, यूपी, गुड़गांव व कोलकाता में भी फ्लैट है. उन्होंने कहा कि इससे साफ हो गया है कि लोगों के नहीं बल्कि, भाजपा के मंत्रियों के अच्छे दिन आ गये हैं. एक ओर आवास बोर्ड भारतीय टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी को नोटिस भेजता है, पूर्व विधायक संजय यादव की पत्नी के नाम से आवंटित प्लॉट निरस्त करता है.
वहीं दूसरी ओर सीपी सिंह के मामले में चुप्पी साध लेता है. इसलिए जब तक इस मामले की जांच पूरी नहीं हो जाती, तब तक सीपी सिंह को पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है.
उन्हें खुद ही इस्तीफा दे देना चाहिए. श्री भट्टाचार्य ने कहा कि चार माह में एक भी काम नहीं हुआ है. सुशासन का ढोल पीटने वाली भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर है. पार्टी पांच साल के अंदर सभी मंत्रियों का कच्च चिट्ठा खोलेगी.
सीपी सिंह का पुतला दहन किया
झामुमो रांची जिला एवं रांची महानगर समिति के संयुक्त तत्वावधान में अलबर्ट एक्का चौक में मंत्री सीपी सिंह का पुतला दहन किया गया. इसके पूर्व रांची विश्वविद्यालय परिसर से एक जुलूस की शक्ल में कार्यकर्ता अलबर्ट एक्का चौक तक पहुंचे.
वहां सीपी सिंह के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गयी. उन्हें बरखास्त करने की मांग की गयी. कार्यक्रम का नेतृत्व विधायक कुणाल षाड़ंगी कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि आवास बोर्ड के एमडी धौनी को नोटिसकरते हैं और मंत्री के मामले में चुप्पी साध लेते हैं. कार्यक्रम में सुशीला एक्का, देवाशीष गायन, सतबंधु गोयल, अरुण वर्मा समेत अन्य लोग उपस्थित थे.
विज्ञापन
Prabhat Khabar Digital Desk

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें
Page not found - Prabhat Khabar