ePaper

बंदी को लेकर तैनात रहेंगे 1000 जवान

3 May, 2015 9:03 pm
विज्ञापन
बंदी को लेकर तैनात रहेंगे 1000 जवान

145 मजिस्ट्रेट को भी लगाया गया सभी थाना प्रभारियों को अपने- अपने क्षेत्र में गश्ती करने का दिया गया निर्देश संवाददाता, रांचीभूमि अधिग्रहण अध्यादेश के विरोध में विभिन्न राजनीतिक संगठनों द्वारा चार मई को झारखंड बंद की घोषणा की गयी है. बंदी के दौरान रांची में विधि- व्यवस्था की समस्या उत्पन्न न हो इससे निबटने […]

विज्ञापन

145 मजिस्ट्रेट को भी लगाया गया सभी थाना प्रभारियों को अपने- अपने क्षेत्र में गश्ती करने का दिया गया निर्देश संवाददाता, रांचीभूमि अधिग्रहण अध्यादेश के विरोध में विभिन्न राजनीतिक संगठनों द्वारा चार मई को झारखंड बंद की घोषणा की गयी है. बंदी के दौरान रांची में विधि- व्यवस्था की समस्या उत्पन्न न हो इससे निबटने के लिए एसएसपी प्रभात कुमार ने तैयारी पूरी कर ली है. राजधानी और इसके आस-पास के विभिन्न चौक-चौराहों में 800 पुलिस जवानों को लगाया गया है. इसके साथ ही विशेष परिस्थिति उत्पन्न होने पर प्रदर्शनकारियों से निबटने के लिए करीब 200 पुलिस जवान को रिजर्व में रखा गया है. जिन जवानों को बंदी के दौरान हंगामा करने वालों से निबटने के लिए लगाया है, उन जवानों को रबर बुलेट से लैस किया गया है. इसके अलावा करीब 145 मजिस्ट्रेट की भी तैनाती की गयी है. थानेदार रहेंगे अपने- अपने क्षेत्र में गश्ती पर एसएसपी ने विधि- व्यवस्था बनाये रखने को लेकर सभी थाना प्रभारी को अपने- अपने थाना क्षेत्र में गश्ती पर रहने का निर्देश दिया है. इसके अलावा डीएसपी और इंस्पेक्टर को मॉनीटरिंग करने की जिम्मेवारी सौंपी गयी है. सभी थाना प्रभारी को विशेष रूप से यह भी निर्देश दिया गया है वे बंदी करने वालों पर निगरानी रखें, ताकि बंद शांतिपूर्ण रहे.

विज्ञापन
Prabhat Khabar Digital Desk

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें
Page not found - Prabhat Khabar