रांची. जेएसएससी ने प्रारंभिक विद्यालय प्रशिक्षित सहायक आचार्य प्रतियोगिता परीक्षा (छह से आठ पद के लिए) का 40 और प्रश्न रद्द कर दिया है. रद्द किये गये सभी प्रश्नों के लिए सभी अभ्यर्थियों को पूर्ण अंक मिलेंगे. जेएसएससी ने गुरुवार को पेपर-चार के ऐसे प्रश्नों की सूची पूरी विवरणी के साथ अपनी वेबसाइट पर प्रकाशित की. परीक्षा नियंत्रक द्वारा जारी सूचना के मुताबिक आयोग द्वारा पूर्व में किसी एक विषय में रद्द किये प्रश्न उसी पाली में अन्य विषय समूह में भी पूछे गये थे. उस समय इन प्रश्नों को रद्द नहीं किया गया था. अब आयोग ने वैसे प्रश्नों को अन्य सेट में रद्द करने का निर्णय लिया है, जिसके लिए प्रत्येक अभ्यर्थी को प्रश्न के लिए पूर्ण अंक दिया जायेगा. आयोग ने पांच मई को सूचना जारी कर इस परीक्षा के विभिन्न पत्रों व विषयों में कुल 110 प्रश्नों को रद्द कर दिया था. इन प्रश्नों के लिए सभी अभ्यर्थियों को बराबर अंक देने का निर्णय लिया गया था. इन सभी प्रश्नों के चारों विकल्प का उत्तर गलत पाया गया था. अभ्यर्थियों से मॉडल उत्तर पर प्राप्त आपत्तियों की समीक्षा के क्रम में आयोग ने इसे त्रुटि मानते हुए ऐसे सभी प्रश्नों को रद करने का निर्णय लिया था. आयाेग ने यह भी कहा है कि पांच मई को प्रकाशित सूचना के क्रम संख्या-44 में अंकित प्रश्न में टंकण भूलवश प्रथम पाली अंकित है, जबकि उक्त प्रश्न द्वितीय पाली का था. प्रकाशित औपबंधिक उत्तर कुंजी पर लिंक के माध्यम से प्राप्त ऑनलाइन आपत्तियों से अलग अन्य माध्यमों तथा निर्धारित तिथि के बाद प्राप्त आपत्तियों को जेएसएससी ने स्वीकार नहीं किया है. आयोग ने कहा है कि दूसरे माध्यम से प्राप्त आपत्तियां विचारणीय नहीं है. उल्लेखनीय है कि प्रारंभिक विद्यालयों में 26001 प्रशिक्षित सहायक आचार्यों की नियुक्ति होनी है. उसके लिए चयन प्रक्रिया जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है