20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

घोषणा के बाद भी तीरंदाज दीपिका को नहीं मिला प्लॉट

रांची: अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी दीपिका कुमारी को भूखंड देने में सरकार रुचि नहीं दिखा रही. दो वर्ष पूर्व 2013 में ही सरकार ने उसे राजधानी रांची में प्लॉट देने की घोषणा की थी. इसके लिए हरमू आवासीय कॉलोनी में 4500 वर्ग फीट जमीन देने की बात कही गयी थी. आवास बोर्ड ने सरकार को एच-108 उच्च […]

रांची: अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी दीपिका कुमारी को भूखंड देने में सरकार रुचि नहीं दिखा रही. दो वर्ष पूर्व 2013 में ही सरकार ने उसे राजधानी रांची में प्लॉट देने की घोषणा की थी. इसके लिए हरमू आवासीय कॉलोनी में 4500 वर्ग फीट जमीन देने की बात कही गयी थी. आवास बोर्ड ने सरकार को एच-108 उच्च आय वर्ग के एक प्लॉट की जानकारी देते हुए अनुशंसा की थी. यह प्लॉट निगम पार्क सात के सामने स्थित है, जो आज भी सरकारी कोटे के तहत खाली पड़ी है.
इस बीच सरकार ने शहीद संकल्प की पत्नी श्रीमती प्रिया को एसआइजी एच-(वन)-247 मकान व आइएएस ममता (अब स्वर्गीय) को डी-53 भूखंड नि:शुल्क आवंटित कर दिया. बावजूद इसके घोषणा के दो वर्ष बीत जाने के बाद भी दीपिका के प्लॉट की सुध सरकार नहीं ले रही है.
दीपिका के प्लॉट पर पूर्व मंत्री की नजर : एच-108 भूखंड पर तत्कालीन आवास मंत्री योगेंद्र साव की नजर लगी थी. उनके द्वारा उक्त प्लॉट को आवंटित करने के लिए आवेदन विभाग को दिया गया था. फिलहाल इस प्लॉट को लेने के लिए कई वीआइपी लोगों ने अपनी नजर लगा रखी है. उच्च आय वर्ग सरकारी कोटे का एकमात्र प्लॉट हरमू में बचा है. इस संबंध में बोर्ड एमडी ने कुछ भी जवाब देने से इनकार किया और कहा : सूचना अधिकार के तहत जानकारी मांग सकते हैं.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel