20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जेपी आंदोलनकारियों को सम्मानित करेगी सरकार

मुख्यमंत्री रघुवर दास ने की घोषणा लोकतंत्र सेनानी संघ का सम्मेलन रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि सरकार जेपी आंदोलनकारियों को सम्मानित करने के लिए प्रतिबद्ध है. मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार, उत्तर प्रदेश, गोवा आदि राज्यों में जेपी आंदोलनकारियों के लिए लागू सम्मान-पेंशन योजना का अध्ययन कर सरकार झारखंड के आंदोलकारियों के संदर्भ […]

मुख्यमंत्री रघुवर दास ने की घोषणा
लोकतंत्र सेनानी संघ का सम्मेलन
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि सरकार जेपी आंदोलनकारियों को सम्मानित करने के लिए प्रतिबद्ध है. मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार, उत्तर प्रदेश, गोवा आदि राज्यों में जेपी आंदोलनकारियों के लिए लागू सम्मान-पेंशन योजना का अध्ययन कर सरकार झारखंड के आंदोलकारियों के संदर्भ में शीघ्र निर्णय लेगी. लोकतंत्र सेनानी संघ की ओर से आरोग्य भवन बरियातू में आयोजित सम्मेलन में मुख्यमंत्री ने ये बातें कहीं.
उन्होंने जेपी के नेतृत्व में हुए संपूर्ण क्रांति आंदोलन को आजाद भारत का सबसे बड़ा आंदोलन बताया. उन्होंने कहा कि मुङो गर्व है कि मैं भी जेपी आंदोलन का सिपाही रहा हूं. जेपी आंदोलन व्यवस्था परिवर्तन का आंदोलन था. भ्रष्टाचार और शिक्षा व्यवस्था में सुधार आंदोलन के प्रमुख मुद्दे थे. राज्य सरकार जेपी से प्रेरणा ग्रहण करते हुए भ्रष्टाचार मुक्त और शिक्षा युक्त झारखंड के निर्माण के प्रति कृतसंकल्प है.
इससे पहले लोकतंत्र सेनानी संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैलाश सोनी व कोषाध्यक्ष संतोष शर्मा ने सम्मेलन का उदघाटन किया. श्री सोनी ने कहा कि जेपी सेनानियों को सम्मानित करने में मध्य प्रदेश अग्रणी है. जेपी आंदोलन की वजह से ही आज देश में लोकतंत्र जीवित है. लोकतंत्र की रक्षा के लिए आपातकाल में एक लाख सत्रह हजार व्यक्ति मीसा और डीआइआर जैसे काले कानूनों में जेल गये थे. अन्य धाराओं में जेल गये आंदोलनकारियों की संख्या पांच लाख थी. लोकत्रंत्र सेनानियों को सम्मान करने से वर्तमान पीढ़ी को लोकतंत्र की रक्षा करने की प्रेरणा मिलेगी.
व्यवस्था परिवर्तन का संघर्ष जारी रखें : अशोक
विकास भारती के सचिव अशोक भगत ने जेपी आंदोलन के योगदान को ऐतिहासिक बताते हुए जेपी सेनानियों को व्यवस्था परिवर्तन का संघर्ष जारी रखने का संदेश दिया. सम्मेलन की अध्यक्षता प्रदेश संयोजक डॉ सूर्यमणि सिंह व संचालन अशोक वर्मा ने किया. इस अवसर पर पूर्व विधायक गौतम सागर राणा, कमलाकांत सिन्हा, एस रविदास, अयूब खान, शंकर चौधरी, रामचंद्र नायक, हेमेंद्र प्रताप देहाती, पूर्व सांसद देवदास आप्टे समेत प्रदेश के कई जिलों से आये जेपी आंदोलनकारी मौजूद थे. धन्यवाद ज्ञापन डॉ उमाशंकर केडिया ने किया.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel