कार-ऑटो में टक्कर, दो लोग घायल
फोटो1 दुर्घटनाग्रस्त कारफोटो 2 दुर्घटनाग्रस्त ऑटोफोटो 3़ इसी जगह पर ऑटो अचानक घुसने से हुई दुर्घटना़ओरमांझी़ एनएच 33 के रांची-रामगढ़ मार्ग पर इरबा के समीप मंगलवार को कार व ऑटो के बीच हुई टक्कर में दो लोग घायल हो गये. घायलों में ऑटो पर सवार बोड़ेया गांव निवासी जुल्फीकार अंसारी (35) व राविया खातून (40) […]
फोटो1 दुर्घटनाग्रस्त कारफोटो 2 दुर्घटनाग्रस्त ऑटोफोटो 3़ इसी जगह पर ऑटो अचानक घुसने से हुई दुर्घटना़ओरमांझी़ एनएच 33 के रांची-रामगढ़ मार्ग पर इरबा के समीप मंगलवार को कार व ऑटो के बीच हुई टक्कर में दो लोग घायल हो गये. घायलों में ऑटो पर सवार बोड़ेया गांव निवासी जुल्फीकार अंसारी (35) व राविया खातून (40) शामिल हैं. दोनों को इरबा स्थित अपोलो अस्पताल में भरती कराया गया है. पुलिस दुर्घटनाग्रस्त कार व ऑटो को जब्त कर थाना ले आयी है. घटना दिन के करीब 11 बजे की है. बताया जा रहा है कि कार (जेएच10 एसी-7673) रांची से रामगढ़ की ओर जा रही थी. इसी क्रम में इरबा के समीप अचानक एक ऑटो (जेएच01एएक्स-8557) आ गयी, जिससे दोनों में टक्कर हो गयी. इस टक्कर में ऑटो में सवार दो लोग घायल हो गये.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










