ePaper

सशक्त राष्ट्र निर्माण में सहयोग दें : सीपी सिंह

9 Mar, 2015 4:46 am
विज्ञापन
सशक्त राष्ट्र निर्माण में सहयोग दें : सीपी सिंह

पिस्कानगड़ी : भाजपा द्वारा चलाये जा रहे सदस्यता अभियान को लेकर रविवार को नगड़ी स्थित स्वर्णरेखा रेस्टोरेंट में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उदघाटन नगर विकास मंत्री सीपी सिंह, कांके विधायक डॉ जीतूचरण राम, मांडर विधायक गंगोत्री कुजूर व हटिया विधायक नवीन जायसवाल ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी व दीनदयाल उपाध्याय की […]

विज्ञापन
पिस्कानगड़ी : भाजपा द्वारा चलाये जा रहे सदस्यता अभियान को लेकर रविवार को नगड़ी स्थित स्वर्णरेखा रेस्टोरेंट में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उदघाटन नगर विकास मंत्री सीपी सिंह, कांके विधायक डॉ जीतूचरण राम, मांडर विधायक गंगोत्री कुजूर व हटिया विधायक नवीन जायसवाल ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी व दीनदयाल उपाध्याय की तसवीर पर माल्यार्पण कर लिया.
मौके पर मंत्री सीपी सिंह ने कहा कि कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ हैं. भारत को एक मजबूत और सशक्त राष्ट्र बनाने का जो सपना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह ने देखा है, उसे पूरा करने में हमें भी योगदान देना है. कार्यकर्ता अधिक -से-अधिक लोगों को पार्टी से जोड़े. सम्मेलन में विधायक डॉ जीतूचरण राम, गंगोत्री कुजूर, नवीन जायसवाल, पूर्व विधायक रामचंद्र बैठा, शशिभूषण भगत,आदित्य प्रसाद, सीमा शर्मा, मनोज वाजपेयी, आरती सिंह, मनोज मिश्र व रामकुमार दुबे ने भी विचार रखे.
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष जैलेंद्र कुमार, संचालन अजय तिवारी व धन्यवाद ज्ञापन चूड़ामणी महतो ने किया. इस अवसर पर बिंदयाचल महतो, केदार महतो, गोपाल चौधरी, जगन्नाथ भगत, सिकंदर महतो, संजीव तिवारी, विजय कुमार महतो, रामबालक ठाकुर, परमेश्वर गोप,जगेश्वर महतो, प्रमोद सिंह, राजेश्वर महतो, बालक पाहन,जवाहर महतो,शंभु साहू,नेपाल मुंडा, गोरखनाथ सिंह,राजीव सिंह समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे.
विज्ञापन
Prabhat Khabar Digital Desk

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें
Page not found - Prabhat Khabar