ePaper

सरहुल पूजा व शोभायात्रा की तैयारी की समीक्षा

7 Mar, 2015 9:02 pm
विज्ञापन
सरहुल पूजा व शोभायात्रा की तैयारी की समीक्षा

संवाददाता, रांची केंद्रीय सरना समिति की बैठक शनिवार को आरआइटी बिल्डिंग स्थित मुख्य कार्यालय में हुई. इसकी अध्यक्षता फूलचंद तिर्की ने की. इसमें सरहुल पूजा व शोभायात्रा की तैयारी की समीक्षा की गयी. इस दौरान पूर्व पुलिस महानिरीक्षक डॉ अरुण उरांव मौजूद थे. मौके पर डॉ अरुण उरांव, सत्यनारायण लकड़ा, संदीप उरांव व अन्य ने […]

विज्ञापन

संवाददाता, रांची केंद्रीय सरना समिति की बैठक शनिवार को आरआइटी बिल्डिंग स्थित मुख्य कार्यालय में हुई. इसकी अध्यक्षता फूलचंद तिर्की ने की. इसमें सरहुल पूजा व शोभायात्रा की तैयारी की समीक्षा की गयी. इस दौरान पूर्व पुलिस महानिरीक्षक डॉ अरुण उरांव मौजूद थे. मौके पर डॉ अरुण उरांव, सत्यनारायण लकड़ा, संदीप उरांव व अन्य ने कहा कि यह शोभायात्रा आदिवासियों की एकता की पहचान है और उनकी ताकत प्रदर्शित करती है. इसमें हर टोला, गांव के लोगों को शामिल होना चाहिए. सिरमटोली सरना स्थल के निकट शौचालय की व्यवस्था करायी जाये. केंद्रीय सरना समिति से अधिक से अधिक लोग जोड़े जायें. बैठक में नकुल तिर्की, सुनील फकीरा कच्छप, शोभा कच्छप, जयंत टोप्पो, निरंजना हेरेंज टोप्पो, विद्यासागर केरकेट्टा, जगन्नाथ उरांव ने भी विचार रखे. नये सदस्य रमेश उरांव, अनिल लिंडा सुरेश कच्छप, सतीश खलखो, संजय टोप्पो, राजेश मुंडा, सोहन कच्छप, राजेंद्र लोहरा, जागरण कच्छप, पूरन कुजूर व जगरन्नाथ उरांव का स्वागत किया गया. बैठक का संचालन सत्यनारायण लकड़ा व धन्यवाद ज्ञापन कृष्णकांत टोप्पो ने किया. अगली बैठक दस मार्च को मोरहाबादी स्थित संगम गार्डेन में दिन के 11 बजे से होगी.

विज्ञापन
Prabhat Khabar Digital Desk

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें
Page not found - Prabhat Khabar