14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में मानव तस्करी में बढ़ोतरी

सांसद परिमल नथवाणी ने राज्य सभा में उठाया मामला रांची. झारखंड में मानव तस्करी में वर्ष 2014 में 110 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. वर्ष 2013 में मानव तस्करी की संख्या 37 थी, जो 2014 में बढ़ कर 78 हो गयी. यह जानकारी केंद्रीय गृह राज्य मंत्री हरिभाई चौधरी ने बुधवार को राज्य सभा में […]

सांसद परिमल नथवाणी ने राज्य सभा में उठाया मामला रांची. झारखंड में मानव तस्करी में वर्ष 2014 में 110 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. वर्ष 2013 में मानव तस्करी की संख्या 37 थी, जो 2014 में बढ़ कर 78 हो गयी. यह जानकारी केंद्रीय गृह राज्य मंत्री हरिभाई चौधरी ने बुधवार को राज्य सभा में सांसद परिमल नथवाणी के प्रश्न के उत्तर में दी. केंद्रीय मंत्री ने बताया कि एनसीआरबी से प्राप्त जानकारी के अनुसार देश में वर्ष 2013 में मानव तस्करी के 3,940 मामले सामने आये थे, जो 2014 में बढ़ कर 6,333 हो गये. देश में मानव तस्करी के मामले में 60.74 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने बताया कि महिला एवं बाल विकास मंत्रालय उज्ज्वला नामक योजना बना रही है, जिसमें मानव तस्करी पर रोक एवं बचाव, तस्करी पीडि़तों के पुनर्वास की योजना निहित है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें