रांची: शैक्षणिक सत्र 2013-14 में किताब क्रय (कक्षा एक से आठ) में गड़बड़ी की शिकायत मिलने पर सरकार ने प्रकाशकों को राशि भुगतान पर फिलहाल रोक लगा दी है. केंद्रीय सतर्कता आयोग ने मानव संसाधन विकास विभाग (भारत सरकार) से किताब क्रय की पूरी फैक्ट फाइल मांगी है.
इसके बाद केंद्रीय मानव संसाधन विकास विभाग किताब क्रय की पूरी जानकारी झारखंड शिक्षा परियोजना से देने को कहा है. किताब क्रय में हुई गड़बड़ी की जांच तक राशि का भुगतान नहीं किया जायेगा.
ज्ञात हो कि वर्ष 2013-14 में किताब क्रय पर 99 करोड़ रुपये खर्च हुए थे. वर्ष 2012-13 में राज्य में किताब क्रय पर लगभग 79 करोड़ रुपये खर्च हुए थे. राष्ट्रपति शासन के दौरान राज्यपाल से भी किताब क्रय में गड़बड़ी की शिकायत की गयी थी. राजभवन ने भी मामले की जांच के लिए शिकायत पत्र मानव संसाधन विकास विभाग को भेजा था.