21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर विभाग पांच-पांच नयी योजनाएं बनाये : रघुवर दास

आदेश : मुख्यमंत्री ने विभागीय सचिवों को दिया निर्देश नये आइडिया के साथ बनायी जाये नयी योजना रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने विभागों को नयी योजना बनाने को लेकर निर्देश दिया है. उन्होंने कहा है कि योजनाएं ऐसी बने, जिससे जनता को प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से लाभ हो. विभागीय सचिवों को कहा गया […]

आदेश : मुख्यमंत्री ने विभागीय सचिवों को दिया निर्देश
नये आइडिया के साथ बनायी जाये नयी योजना
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने विभागों को नयी योजना बनाने को लेकर निर्देश दिया है. उन्होंने कहा है कि योजनाएं ऐसी बने, जिससे जनता को प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से लाभ हो. विभागीय सचिवों को कहा गया है कि अपने-अपने विभाग से कम से कम पांच नयी योजनाएं बनायें, जिसे सरकार अगले वित्तीय वर्ष के बजट में शामिल कर सके. कहा गया है कि पारंपरिक योजनाओं को नया कर ही आगे बढ़ाने के बजाय, नये आइडिया के साथ नयी योजना बनायी जाये.
सरकारी स्कूल के बच्चों को मिलेगी मुफ्त सोलर लालटेन : मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद विभागों द्वारा योजना बनाने का कार्य शुरू कर दिया है. ऊर्जा विभाग द्वारा नयी योजना शुरू की जा रही है. इसके तहत सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले नौवीं व 10वीं के बच्चों को मुफ्त सोलर लालटेन के वितरण की योजना बनायी गयी है.
जिस प्रकार साइकिल का वितरण होता है, उसी तरह ऊर्जा विभाग द्वारा सोलर लालटेन का वितरित किया जायेगा. इसके पीछे तर्क है कि गांवों में बिजली न रहने के बावजूद बच्चे सोलर लालटेन की रोशनी में अपनी पढ़ाई कर सकते हैं. वहीं राज्य के सभी सरकारी, गैर सरकारी स्कूल भवनों, संस्थाओं, कार्यालय, अस्पतालों में गैर पारंपरिक ऊर्जा साधनों के इस्तेमाल पर एक मुश्त 50 प्रतिशत सब्सिडी देने का प्रावधान किया जा रहा है. सोलर बैटरी, सोलर सेल पर वैट या अन्य करों में भी छूट देने का प्रस्ताव तैयार किया गया है.
आज मुख्यमंत्री का कार्यकर्ता दरबार
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास सात फरवरी को हरमू रोड स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय में कार्यकर्ताओं से मिलेंगे. सुबह 11 बजे से वह कार्यकर्ताओं की समस्याओं का समाधान करेंगे. यह जानकारी प्रदेश प्रवक्ता मो कमाल खान ने दी.
हाइकोर्ट के जजों को मुख्यमंत्री ने चाय पर बुलाया
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने झारखंड हाइकोर्ट के जजों के लिए टी पार्टी का आयोजन किया. कांके रोड स्थित सीएम आवास में आयोजित टी पार्टी में चीफ जस्टिस विरेंदर सिंह, जस्टिस डीएन पटेल और जस्टिस आरआर प्रसाद भी मौजूद थे. साथ ही मुख्य सचिव राजीव गौबा, गृह सचिव एनएन पांडेय, सीएम के प्रधान सचिव संजय कुमार भी उपस्थित थे. बताया गया कि सीएम के साथ जजों की यह अनौपचारिक मुलाकात थी.
सीएम आज दिल्ली जायेंगे
मुख्यमंत्री रघुवर दास शनिवार की शाम दिल्ली जायेंगे. वह आठ फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आयोजित नीति आयोग की बैठक में हिस्सा लेंगे. सीएम नौ फरवरी को रांची वापस लौटेंगे. इसी दौरान वह भाजपा के केंद्रीय नेताओं से मिल कर मंत्रिमंडल विस्तार पर भी चर्चा कर सकते हैं.
सीएम आज व्यवसायियों की समस्याएं सुनेंगे
सीआइआइ द्वारा आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे सीएम
बाजार समिति भंग करने की मांग की जायेगी
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास शनिवार को राज्य के उद्यमियों व व्यवसायियों की समस्याओं को सुनेंगे. होटल बीएनआर चाणक्य में दिन के तीन बजे से सीआइआइ द्वारा आयोजित इवोल्विंग एजेंडा फॉर ट्रेड एंड इंडस्ट्रियल ग्रोथ ऑफ झारखंड विषयक कार्यक्रम में वह हिस्सा लेंगे. इसमें चेंबर के सदस्य भी उपस्थित रहेंगे.
इधर, शुक्रवार को पत्रकारों चेंबर के अध्यक्ष रतन मोदी ने बताया कि सीएम को प्रजेंटेशन के माध्यम से विस्तार से समस्याओं की जानकारी दी जायेगी. इसमें मुख्य रूप से स्टील उद्योग, मेटल उद्योग, माइंस, पावर, कोल, ऑटो, लघु व मध्यम उद्योग तथा ट्रेड की जानकारी दी जायेगी. इसके पूर्व दिन के 11 बजे चेंबर का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्य सचिव राजीव गौबा को एक ज्ञापन सौंपेगा. इसमें मुख्य रूप से बाजार समिति को भंग करने की मांग की जायेगी. बताया गया कि होटल बीएनआर चाणक्य में मुख्य सचिव समेत कई वरीय अधिकारी भी मौजूद रहेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें