चार माह तक की है वैधतारांची. आरटीए (रिजनल ट्रांसपोर्ट ऑथोरिटी) की ओर से अब तक 2252 ऑटो को रंगीन स्टीकर उपलब्ध कराया गया है. परमिट की वैधता चार माह तक के लिए होती है. चार माह बाद रिनुअल कराना अनिवार्य है. आरटीए कार्यालय में दिन भर ऑटो चालकों की भीड़ लगी रही. ये सारे रंगीन स्टीकर लेने आये थे.क्या है शर्तें:-सभी डीजल व पेट्रोल ऑटो चालक वरदी पहन कर ही परिचालन करेंगे. डीजल ऑटो चालक नीली वरदी व पेट्रोल ऑटो चालक खाकी वरदी पहनेंगे.-सभी डीजल व पेट्रोल ऑटो के दाहिने ओर सुरक्षा रॉड स्थायी रूप से लगे रहेंगे.-सभी ऑटो चालक निर्धारित पार्किंग स्थल पर ही वाहन की पार्किंग करेंगे.-सभी ऑटो सड़क के बीचोंबीच चिह्नित डिवाइडिंग पार्क के बायीं ओर ही परिचालित होंगे. यात्रियों को चढ़ने- उतरने के क्रम में उन वाहनों को सड़क के बायीं ओर की मार्किंग के बाहर ही खड़ा किया जा सकेगा.-किसी भी परिस्थिति में रांची शहर के चौक-चौराहों एवं अन्य व्यस्त मार्गों पर अनुशासनहीनता के साथ ऑटो का परिचालन नहीं होगा.
लेटेस्ट वीडियो
2252 ऑटो को मिला रंगीन स्टीकर
चार माह तक की है वैधतारांची. आरटीए (रिजनल ट्रांसपोर्ट ऑथोरिटी) की ओर से अब तक 2252 ऑटो को रंगीन स्टीकर उपलब्ध कराया गया है. परमिट की वैधता चार माह तक के लिए होती है. चार माह बाद रिनुअल कराना अनिवार्य है. आरटीए कार्यालय में दिन भर ऑटो चालकों की भीड़ लगी रही. ये सारे रंगीन […]
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
