रांची. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर शनिवार को राज्य सरकार की ओर से रांची के पुराने जेल परिसर स्थित बिरसा फन पार्क में मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. बतौर मुख्य अतिथि स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी, विधायक सीपी सिंह व स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह ने योग किया. योग प्रशिक्षक डॉ अर्चना के मार्गदर्शन में सबने योगाभ्यास किया. इस दौरान बड़ी एलइडी स्क्रीन पर लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के योग कार्यक्रम का भी सीधा प्रसारण देखा. स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि राज्य में योग को बढ़ावा देने के लिए सरकार हरसंभव प्रयास कर रही है. सरकार विभिन्न जिलों में 27 पंचकर्म केंद्र खोलेगी. इसे आयुष्मान हेल्थ कॉटेज के नाम से जाना जायेगा.
योग का कभी विरोध नहीं किया
डॉ अंसारी ने कहा कि यह बात सही है कि मैं पहले योग दिवस का विरोध करता था. मुझे लगता था कि योग को कुछ लोग हाइजैक करना चाहते हैं. लेकिन हमने योग का कभी विरोध नहीं किया. योग तो वर्षों से लोग करते आ रहे हैं. हमारे दादा-परदादा भी योग करते थे. आज कुछ लोग यह साबित करना चाहते हैं कि योग हमारी देन है. ऐसी कोई बात नहीं है. यह जरूर है कि हमलोगों ने योग को हाइटेक कर दिया है. युवा पीढ़ी को बता रहे हैं कि योग क्या है. योगा करो, व्यायाम करो इस दिशा में हमलोग एक मंच पर आकर काम कर रहे हैं.योग से मन और तन स्वस्थ रहता है : सीपी सिंह
विधायक सीपी सिंह ने कहा कि योग के बारे में जानकारी लोगों को बहुत पहले से थी. लेकिन, ईमानदारी से कहा जाये तो इसे प्रत्येक दिन करने का अभ्यास और पूरे देश को इससे परिचय कराने का काम बाबा रामदेव ने किया है. जब टेलीविजन पर योग के कार्यक्रम आने लगे, तो मैं देखता था कि लोग ट्रेन के अंदर भी प्राणायाम करने लग जाते थे. योग करने से मन और तन स्वस्थ रहता है.
मंत्री व विधायक ने एक-दूसरे की चुटकी ली
योग करने के बाद इरफान अंसारी ने चुटकी लेते हुए विधायक सीपी सिंह से कहा कि मैं देख रहा था कि आप योग ठीक से नहीं कर रहे थे. योग करने से न केवल मानसिक तनाव से आप मुक्ति पायेंगे, बल्कि आपके दिल व दिमाग में अच्छी बातें आयेंगी. डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि हमारी सरकार अमन चैन की सरकार है. यह नफरत की सरकार नहीं है. योगा करेंगे, तो मोहब्बत बढ़ेगी. मोहब्बत को लेकर चलिए. वहीं, विधायक सीपी सिंह ने भी स्वास्थ्य मंत्री से कहा कि मैं विगत 30 वर्षों से योग कर रहा हूं. आप 11 साल से योग से परिचित हुए हैं. उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री से कहा कि आप सूर्य नमस्कार जरूर करें. शायद आपको जेहादी मानसिकता वाले लोग रोकेंगे, लेकिन आपको रुकना नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

