Advertisement
नववर्ष का जश्न : हुंडरू फॉल पहुंचे 20 हजार लोग
नववर्ष का जश्न : गुलजार हुए पिकनिक स्पॉट, लोगों ने वनभोज का आनंद उठाया सिकिदिरी : नये साल के पहले दिन हुंडरू फॉल में लगभग बीस हजार लोग पिकनिक मनाने पहुंचे. पार्किग में गाड़ी लगाने की जगह नहीं थी. हुंडरू फॉल में सुबह होते ही लोगों के पहुंचने का सिलसिल शुरू हो गया, जो देर […]
नववर्ष का जश्न : गुलजार हुए पिकनिक स्पॉट, लोगों ने वनभोज का आनंद उठाया
सिकिदिरी : नये साल के पहले दिन हुंडरू फॉल में लगभग बीस हजार लोग पिकनिक मनाने पहुंचे. पार्किग में गाड़ी लगाने की जगह नहीं थी. हुंडरू फॉल में सुबह होते ही लोगों के पहुंचने का सिलसिल शुरू हो गया, जो देर शाम तक जारी रहा.
फॉल के नीचे व ऊपर वाहनों की कतार लग गयी थी. सैलानियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए सिकिदिरी पुलिस, पर्यटन कर्मी तथा गैर सरकारी संस्था नव रत्न झारखंड के सदस्य मुस्तैद थे. इधर, मुटा प्रजनन केंद्र , गेतलसूद डैम व फारवे डैम में बड़ी संख्या में लोग पिकनिक मनाने पहुंचे.
पुलिस ने असुरक्षित बोटिंग बंद करायी : हुंडरू फॉल में झरने के समीप की जा रही सुरक्षित बोटिंग से संबंधित समाचार प्रभात खबर में प्रकाशित होने के बाद सिकिदिरी पुलिस हरकत में आयी. पुलिस ने असुरक्षित तरीके से करायी जा रही बोटिंग को बंद करा दिया है. एक जनवरी को कुछ युवकों ने बोटिंग को चालू करने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने ऐसा नहीं होने दिया.
बुढ़मू. प्रखंड के धोड़धोड़ा जल प्रपात, जिकरा जल प्रपात, तीरू जल प्रपात व मंगरदहा में ग्रामीण क्षेत्रों से लोग पिकनिक मनाने पहुंचे. दिन भर पिकनिक स्पॉट पर मेले सा माहौल था. लोगों ने मंदिरों में पूजा-अर्चना कर नये साल की शुरुआत की.
ओरमांझी. भगवान बिरसा जैविक उद्यान ओरमांझी और रूक्का डैम में एक जनवरी को लोगों की भीड़ लगी रही. जैविक उद्यान में गत वर्ष की तुलना में ज्यादा लोग परिवार के साथ भ्रमण करने पहुंचे. इधर, रूक्का डैम में आसपास के लोगों ने वनभोज का आनंद उठाया.
मांडऱ मांडर व चान्हो प्रखंड में नववर्ष को लेकर गुरुवार को जश्न का माहौल रहा़ यहां के अधिकांश पिकनिक स्पॉट पर नये साल का जश्न मनानेवालों की भीड़ लगी रही़
लोग अपने दोस्तों व परिजनों के साथ मस्ती भरे माहौल में पिकनिक मनाते और नये साल का स्वागत करते नजर आये. मांडर के बीआरखो दह तथा चान्हो के जलेश्वर धाम व ओपा डैम में देर शाम तक युवकों की टोली मस्ते करते देखी गयी. पिकनिक स्पॉट पर हुड़दंगियों पर नजर रखने के लिए पुलिस तैनात थी.
पिस्कानगड़ी. नगड़ी सहित आसपास के क्षेत्रों में स्थित पिकनिक स्पॉट पर नववर्ष के प्रथम दिन लोगों ने खूब मस्ती की. स्वर्णरेखा नदी के उदगम स्थल रानी चुआं में सबसे ज्यादा भीड़ थी. बड़ी संख्या में लोग परिवार के साथ यहां पिकनिक मनाने आये थे. युवकों की टोली डीजे की धुन पर थिरकती दिखी. इधर, कोयल नदी तट व पिस्का बागान में भी लोगों ने पिकनिक मनायी.
अनगड़ा. नववर्ष के पहले दिन गुरुवार को अनगड़ा प्रखंड के जोन्हा फॉल, सीता फॉल व गेतलसूद डैम में बड़ी संख्या में लोग पिकनिक मनाने पहुंचे. इन जगहों पर मेला सा माहौल था. हर तरह युवक नागपुरी व हिंदी गानों पर थिरक रहे थे. पिकनिक स्पॉट पर सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किये गये थे. पर्यटक मित्रों के अलावे जिला पुलिस व एसएसबी के जवान मुस्तैद थे. अनगड़ा पुलिस भी गश्त लगा रही थी. शाम तक पिकनिक स्पॉट पर लोगों की भीड़ लगी रही.
नये साल के पहले दिन कई विभाग बंद रहे
चान्हो़ : झारखंड में नयी सरकार के गठन के साथ ही जिला से लेकर प्रखंड तक के अधिकारियों की कार्यशैली में बदलाव साफ दिखने लगा है़ चान्हो प्रखंड में यह बदलाव नये साल के पहले दिन ही देखने को मिला, जहां एक जनवरी को पूर्व की तरह विभिन्न विभागों में ताला बंद रखनेवाले व कार्यालय में अनुपस्थित रहनेवाले कई कर्मचारियों को चान्हो बीडीओ ने शोकॉज जारी किया है़.
बताया जा रहा है कि चान्हो बीडीओ प्रवीण कुमार ने गुरुवार को प्रखंड कार्यालय के अलावा सीडीपीओ कार्यालय, प्रखंड संसाधन केंद्र व स्वास्थ्य विभाग के कार्यालय का औचक निरीक्षण किया़ निरीक्षण के क्रम में प्रखंड कार्यालय में कई कर्मचारी बगैर किसी पूर्व सूचना के अनुपस्थित मिल़े वहीं सीडीपीओ कार्यालय, प्रखंड संसाधन केंद्र व स्वास्थ्य विभाग के कार्यालय में ताला बंद था़ बीडीओ ने बताया कि अनुपस्थित कर्मचारियों के अलावा बंद मिले विभाग के संबंधित सभी लोगों को शोकॉज जारी किया गया है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement