रांची: सदर पुलिस ने गुरुवार की सुबह गढ़ाटोली, शांति नगर से पुरुलिया के छोटा डॉन नामक अपराधी को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से एक लोडेड देसी कट्टा और बड़ा भुजाली समेत अन्य सामान मिले हैं.
शनिवार को सदर डीएसपी सत्यवीर सिंह और सदर थानेदार रंजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि शेख अनवर उर्फ छोटा अनवर उर्फ छोटा डॉन पहले से सदर थाने में दर्ज एक केस में वांटेड था. उसकी तलाश में सदर थाने के जमादार ऐनुल अली ने सुबह 8.30 बजे पुलिस बल के साथ छापेमारी की. पुलिस को पहले से पता था कि छोटा डॉन हथियार लेकर घूमता है, इसलिए पुलिस पहले से सतर्क थी.
पुलिस को देखते ही छोटा डॉन ने कमर से हथियार निकाल लिया. इसी दौरान जमादार ने तत्परता दिखाते हुए उसे धर दबोचा. सदर डीएसपी के बताया कि छोटा डॉन को पकड़ने के लिए सदर थानेदार और जमादार ऐनुल अली को पुरस्कृत करने के लिए एसएसपी से अनुशंसा की जायेगी.
छोटा भाई आतंकी बन मांगता था रंगदारी
छोटा डॉन के खिलाफ रांची के विभिन्न थानों में लूट और डकैती की घटना में शामिल होने से संबंधित केस दर्ज है. वर्तमान में वह शांति नगर में किराये के मकान में रह रहा था. डीएसपी के अनुसार पूर्व में छोटा डॉन का भाई लश्कर ए तैयबा के नाम पर लोगों से रंगदारी मांगता था. वह अभी जेल में है.