पिपरवार. पिपरवार क्षेत्र की सार्वजनिक काली पूजा मंगलवार रात बचरा काली मंदिर में संपन्न हुई. इस अवसर पर शाम में संध्या पूजा के बाद सामूहिक यज्ञ का आयोजन किया गया. इसके बाद आरती की गयी. फिर श्रद्धालुओं के बीच खीर प्रसाद का वितरण किया गया. मध्य रात्रि निशा पूजन हुआ. इसमें 23 बकरों की बलि दी गयी. परंपरा के अनुसार दूसरे दिन बुधवार को खिचड़ी महाप्रसाद का वितरण किया गया. इसमें सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए. पुरोहित सिद्धेश्वर पांडेय व विनोद पांडेय ने पूजा संपन्न करायी. रामू गोप यजमान थे. मौके पर पिपरवार जीएम संजीव कुमार, एसओपी नागेश गोपाल, पीई इएंडएम अजय कुमार, प्रमोद प्रसाद, भीम मेहता, गणेश महतो, मिथिलेश कुमार, गुंजन कुमारी सिंह, रीना देवी, रामू गोप, सूरज कुमार, जगदीश पासवान, किशुन मुंडा, सूरज कहार, परमेश्वर ठाकुर, रवींद्र सिंह यादव, अमर सिंह, लालदेव तूरी, परमेश्वर महतो, नरेश महतो, धनेश करमाली. साेनी तिवारी सहित काफी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

