गीताश्री उरांव ने की कांग्रेस प्रत्याशी का प्रचार कांके : शिक्षा मंत्री गीताश्री उरांव ने शुक्रवार को कांके क्षेत्र में अभियान चलाया. उन्होंने कोनकी चौक, हेठ कोनकी, राड़हा व कुम्हरिया गांव का दौरा कर कांग्रेस प्रत्याशी सुरेश बैठा ने के पक्ष में वोट की अपील की. श्री बैठा ने चंदवे चौक जाकर राहुल गांधी के छह दिसंबर की रैली का जायजा लिया. वहीं बरियातू हाउसिंग कॉलोनी,जोड़ा तालाब व एदलहातू का दौरा किया और अपने पक्ष में मतदान की अपील की. इनके साथ एनुल हक, सोमनाथ उरांव, रति महली, गौरी शंकर, अख्तर हुसैन व रामनाथ नायक भी थे. सुरेश कुमार बैठा की पत्नी भारती देवी व रीता चौधरी ने अरसंडे व बोड़ेया गांव में बैठक की. डॉ जीतूचरण ने की आजसू कार्यकर्ताओं के साथ बैठककांके. भाजपा के कांके प्रत्याशी जीतूचरण राम ने कांके चौक पर भाजपा व आजसू कार्यकताओं के साथ बैठक की. बैठक के बाद वह राड़हा, पिठोरिया, मारवा, जीदू, बरियातू व बूटी गये और अभियान चलाया. उनके साथ नसीबलाल महतो, चुनींदर महतो, हरेकृष्णा महतो, मुकेश यादव, रंजय साहू, चंद्रदीप कुमार, बबलू ठाकुर भी थे. हुटाप बस्ती, मायापुर, सरना, लालपुर, लपरा, उपर टोला, मैक्लुस्कीगंज स्टेशन, धुर्वा मोड़, हेसालॉग, नवाडीह, धमधमिया, करकट्टा, खलारी बाजारटांड़, एसीसी कॉलोनी, केडी, महावीरनगर, चूरी, आदि इलाकों में गये. झामुमो ने प्रचार किया झामुमो के कांके विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी अशोक कुमार नाग ने कोकर, मोरहाबादी, कुसुम बिहार, हरिहर सिंह आदि क्षेत्र का दौरा किया. उनके साथ विनोद कुशवाहा, चुन्नू महतो, मुस्ताक आलम, समनूर मंसूरी, खुर्शीद आलम मौजूद थे.
लेटेस्ट वीडियो
कांके विधानसभा क्षेत्र …
गीताश्री उरांव ने की कांग्रेस प्रत्याशी का प्रचार कांके : शिक्षा मंत्री गीताश्री उरांव ने शुक्रवार को कांके क्षेत्र में अभियान चलाया. उन्होंने कोनकी चौक, हेठ कोनकी, राड़हा व कुम्हरिया गांव का दौरा कर कांग्रेस प्रत्याशी सुरेश बैठा ने के पक्ष में वोट की अपील की. श्री बैठा ने चंदवे चौक जाकर राहुल गांधी के […]
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
