15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi News : दशम फॉल परिसर में लगाये गये 200 पौधे

राष्ट्रीय पर्यटन दिवस पर केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय ने किया कार्यक्रम

रांची. राष्ट्रीय पर्यटन दिवस पर केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय के तत्वावधान में दशम फॉल में टूरिज्म फॉर इन्क्लूसिव ग्रोथ थीम पर कार्यक्रम किया गया. इसमें टूर एंड ट्रैवल एजेंट एसोसिएशन ऑफ झारखंड ने सहयोग किया. कार्यक्रम के तहत दशम फॉल परिसर में 200 फलदार और छायादार पौधे लगाये गये. इसके अलावा दशम फॉल में विभिन्न जगहों पर प्लास्टिक मुक्त अभियान के तहत 20 इको फ्रेंडली डस्टबिन भी लगाये गये. कार्यक्रम के दौरान दशम फॉल घूमने आये पर्यटकों से झारखंड में पर्यटन को बढ़ावा देने तथा विकास के लिए सुझाव लिये गये. पर्यटक मित्रों को शॉल ओढ़ा कर और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर अमरदीप सहाय, राजेश शुक्ला, शंकर राय, कन्हैयालाल गुप्ता, रमेश प्रसाद, योगेश्वर यादव आदि उपस्थित थे.

मारवाड़ी कॉलेज की छात्रा आयुषी को मिला अवार्ड

रांची. मारवाड़ी कॉलेज की बायोटेक की छात्रा आयुषी पाठक को रांची विवि बॉटनी डिपार्टमेंट में रिसर्च एंड एकेडमिक एक्टिविटी में बेस्ट स्टूडेंट का अवार्ड मिला. अवार्ड स्टेट प्रेसिडेंट एंड को-ऑर्डिनेटर ऑफ एमबीआइएस झारखंड यूनिट द्वारा दिया गया. कॉलेज के प्राचार्य डॉ मनोज कुमार ने आयुषी को बधाई दी. कहा कि यह गर्व की बात है कि कॉलेज के बच्चे न केवल ऐसे सेमिनार में अपनी भागीदारी निभा रहे हैं, बल्कि बेस्ट स्टूडेंट का अवॉर्ड भी जीत रहे हैं. इस अवसर पर बायोटेक को-ऑर्डिनेटर डॉ राजीव रजक, एमबीएसआइ को-ऑर्डिनेटर डॉ पिंकी राज साहू, डॉ सृष्टि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel