फोटो : सुमन प्रिया लाहेरी का फाइल फोटोबुढ़मू. 27 अक्तूबर से ठाकुरगांव मंडाटांड़ से लापता युवती सुमन प्रिया लाहेरी को बुढ़मू पुलिस ने बरामद कर लिया है. सुमन को पटना चौक थाना क्षेत्र के शील रोड स्थित उसके पिता राजू लाहेरी के मकान से बरामद किया गया. क्षेत्र के बहुचर्चित इस मामले में युवती की बरामदगी से जहां पुलिस ने राहत की सांस ली है, वहीं युवती की सहेली रूकमणि की हत्या कर दिये जाने की संभावना बढ़ गयी है. क्या है मामला : ठाकुरगांव मंडाटांड़ के समीप से 27 व 29 अक्तूबर को क्रमश: सुमन प्रिया लाहेरी व रूकमणि कुमारी लापता हो गयी थी. दो दिन बाद मंडाटांड़ के समीप ही कुएं से रूकमणि का शव बरामद किया गया था. हत्यारों ने रूकमणि की हत्या करने के बाद उसके शव पर तेजाब डाल दिया था. इस मामले को लेकर क्षेत्र में काफी हो हंगामा हुआ था. ग्रामीणों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर रांची-बुढमू पथ जाम भी रखा था. 14 नवंबर को पटना से युवती को रांची लेकर पहुंचे थाना प्रभारी चुनुवा उरांव ने युवती का 164 के तहत न्यायालय में बयान दर्ज कराया. थाना प्रभारी ने बताया कि रूकमणि के हत्यारों का सुराग मिल गया है. शीघ्र ही मामले का खुलासा हो जायेगा.
BREAKING NEWS
लापता युवती पटना से बरामद
फोटो : सुमन प्रिया लाहेरी का फाइल फोटोबुढ़मू. 27 अक्तूबर से ठाकुरगांव मंडाटांड़ से लापता युवती सुमन प्रिया लाहेरी को बुढ़मू पुलिस ने बरामद कर लिया है. सुमन को पटना चौक थाना क्षेत्र के शील रोड स्थित उसके पिता राजू लाहेरी के मकान से बरामद किया गया. क्षेत्र के बहुचर्चित इस मामले में युवती की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement