25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कूड़ेदान बन गये हैं तालाब

फोटो—सुनीलविधायक सीपी सिंह ने तालाब का निरीक्षण करने के बाद कहातालाब में व्याप्त गंदगी एवं पानी को साफ करने के लिए कहा गयासंवाददाता, रांचीशहर के तालाब कूड़ेदान बन गये हैं. सफाई के नाम पर वारेे-न्यारे किये जाते हैं. तालाबों की सफाई सिर्फ त्योहार में की जाती है. अगर साल भर तालाब की सफाई की जाती, […]

फोटो—सुनीलविधायक सीपी सिंह ने तालाब का निरीक्षण करने के बाद कहातालाब में व्याप्त गंदगी एवं पानी को साफ करने के लिए कहा गयासंवाददाता, रांचीशहर के तालाब कूड़ेदान बन गये हैं. सफाई के नाम पर वारेे-न्यारे किये जाते हैं. तालाबों की सफाई सिर्फ त्योहार में की जाती है. अगर साल भर तालाब की सफाई की जाती, तो ऐसी नौबत नहीं आती. उक्त बातें विधायक सीपी सिंह ने राजधानी के तालाबों के निरीक्षण के दौरान कही. राजधानी के तालाबों का शनिवार को सांसद रामटहल चौधरी, डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय एवं सीइओ मनोज कुमार ने भी निरीक्षण किया. दिन के 11 बजे सभी बड़ा तालाब पहुंचे एवं निरीक्षण शुरू किया. बड़ा तालाब, मधुकम, लाइन टैंक, सरोवर नगर, चुटिया, लोअर चुटिया, सरोवर नगर, बटन तालाब, अरगोड़ा तालाब आदि सभी तालाबों का निरीक्षण किया. सरोवर नगर तालाब में पानी नहीं था. वहां लोग छठ घाट बना रहे हैं. पावर हाउस स्थित तालाब में भी गंदगी मिली. निरीक्षण करने के बाद नगर निगम के अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिया गया. तालाब में व्याप्त गंदगी एवं पानी को साफ करने के लिए कहा गया. निरंतर हो सफाई : रामटहल चौधरीसांसद रामटहल चौधरी ने कहा कि तालाब की सफाई निरंतर होनी चाहिए. नगर निगम सिर्फ त्योहार में तालाब की सफाई कराता है. तालाब में बहुत गंदगी है, जिसे छठ के पहले साफ करने का निर्देश दिया गया है. प्रधानमंत्री ने स्वच्छता अभियान के लिए देश में मुहिम छेड़ी है, जिसका पालन सभी को करना चाहिए. नगर निगम को हमेशा सफाई के लिए निर्देश दिया जाता है. शहर में रखे जायेंगे छोटे डस्टबीन: संजीव विजयवर्गीय डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने कहा कि शहर से डस्टबीन गायब हो गये हंै. इसके लिए निविदा निकाली गयी है. एक दो दिन में छोटे-छोटे डस्टबीन शहर में रखे जायेंगे. मोरहाबादी से इसकी शुरुआत की जायेगी. तालाब की सफाई युद्ध स्तर पर की जा रही है. मूर्ति विसर्जन के कारण तालाब की सफाई में व्यवधान हो रहा है, लेकिन छठ से दो दिन पहले तालाब को साफ कर लिया जायेगा. पानी में ब्लीचिंग पाउडर एवं चूना डाला जायेेगा, जिससे पानी साफ हो जायेगातालाब की सफाई में लगे हैं 250 अतिरिक्त लेबर: मनोज कुमार नगर निगम के सीइओ मनोज कुमार ने कहा कि राजधानी के तालाब की सफाई में 250 अतिरिक्त लेबर लगाये गये हंै. तालाब, दीपावली एवं शहर की सफाई में 1683 मजदूर काम कर रहे हैं. हम प्रयास कर रहे हैं कि छठ से पूर्व राजधानी की सफाई पूरी कर ली जाये. डस्टबीन शीघ्र रखे जायंेगे. राजधानी के लोग भी शहर साफ रखने में हमारी मदद करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें