ePaper

जब ओबामा का नहीं चला क्रे डिट कार्ड

18 Oct, 2014 11:02 pm
विज्ञापन
जब ओबामा का नहीं चला क्रे डिट कार्ड

एजेंसियां, वाशिंगटनन्यूयॉर्क के एक रेस्टोरेंट ने बिल पेमेंट के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा का क्र ेडिट कार्ड लेने ने इनकार कर दिया. मामला पिछले महीने उस वक्त का है, जब न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र की सालाना बैठक हो रही थी. हालांकि, ओबामा ने शुक्र वार को इसे साझा किया. ऐसी घटना एक बार पूर्व […]

विज्ञापन

एजेंसियां, वाशिंगटनन्यूयॉर्क के एक रेस्टोरेंट ने बिल पेमेंट के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा का क्र ेडिट कार्ड लेने ने इनकार कर दिया. मामला पिछले महीने उस वक्त का है, जब न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र की सालाना बैठक हो रही थी. हालांकि, ओबामा ने शुक्र वार को इसे साझा किया. ऐसी घटना एक बार पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन के साथ भी हो चुकी है.मिशेल ने चुकाया बिल बराक ओबामा का क्रे डिट कार्ड स्वीकार न होने पर मिशेल ने रेस्तरां का बिल चुकाया. ओबामा ने अपने साथ होनेवाली इस घटना का जिक्र कंज्यूमर फाइनेंशियल प्रोटेक्शन ब्यूरो में संघीय सरकार की योजना का लाभ उठाने वाले डेबिट कार्डधारकों की सुरक्षा से जुड़ी एक योजना की घोषणा करते समय किया. एक अनुमान के मुताबिक अमेरिका में करीब 10 करोड़ लोगों के साथ ‘पहचान चोरी’ होने की घटनाएं हो चुकी हैं. ओबामा ने सुनाई आपबीतीओबामा ने कहा, ‘मेरे क्र ेडिट कार्ड को स्वीकार नहीं किया गया. मैं इसका ज्यादा इस्तेमाल नहीं करता. रेस्टोरेंट वालों को लगा होगा कि स्वाइप के दौरान आइडेंटिटी चोरी की वारदात हो सकती है. मैंने वेटर को समझाने की कोशिश की, लेकिन बात नहीं बनी.’ तब मिशेल ओबामा ने अपने कार्ड से बिल का पेमेंट किया. क्या है मामलायह वाकया 24 सितंबर का है. ओबामा दंपती डिनर के लिए एस्टेला रेस्टोरेंट में पहुंचे थे. ऑर्डर करने के बाद पैसे देने के लिए ओबामा ने जब क्र ेडिट कार्ड आगे बढ़ाया, तो उसे स्वीकार नहीं किया गया. रेस्टोरेंट ने ऐसा क्यों किया, इसकी जानकारी नहीं है. माना जा रहा है कि ओबामा के साथ धोखाधड़ी न हो, इससे बचने के ऐसा किया गया. ओबामा के डिनर का मेन्यूरेस्टोरेंट के इंस्टाग्राम पेज पर पहले ओबामा दंपती के डिनर की तसवीरें डाली गयी थीं, लेकिन बाद में इन्हें हटा लिया गया. हालांकि, फूड ब्लॉग एपिक्यूरियस पर ये तसवीरें हैं, जिसमें बताया गया है कि ओबामा दंपती ने उस रात सलाद, साल्सा वर्दे आदि खाया था.क्या पैसा रखते हैं ओबामातो क्या अमेरिकी राष्ट्रपति ओबामा अपने साथ कैश और क्रे डिट कार्ड रखते हैं? कहा जाता है कि कई मौकों पर उन्हें बिल का नकद भुगतान करते देखा गया है. जुलाई महीने में टैक्सॉस के एक रेस्तरां में ओबामा ने 400 से ज्यादा डॉलर का भुगतान क्र ेडिट कार्ड से किया था.

विज्ञापन
Prabhat Khabar Digital Desk

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें
Page not found - Prabhat Khabar