नगरऊंटारी. रमना प्रखंड के बहियारखुर्द ग्राम के ग्रामीणों व गांव में स्थिति विद्यालय परिवार ने जिले के उपायुक्त को आवेदन देकर विद्यालय की भूमि खाता नं. 1, पलोट 87, उप प्रमुख अखिलेश पासवान के पिता सीताराम पासवान व परिखा पासवान, गिरिवर पासवान पर जालसाजी कर साढ़े 17 डिसमिल भूमि अपने नाम से निबंधन करने का आरोप लगाते हुए क्रेताओं का केवाला रद्द करने तथा क्रेता व विक्रेता के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग किया है. ग्रामीणों ने कहा कि यदि 17 अक्तूबर तक कार्रवाई नहीं हुई, तो बाध्य होकर सभी ग्रामीण विद्यालय के बच्चे 18 अक्तूबर को एनएच 75 पर चक्का जाम कर देंगे, जिसकी सारी जिम्मेवारी प्रशासन की होगी. ग्रामीणों ने कहा कि 70 वर्ष पूर्व अधौरा ग्राम निवासी स्व. मनमोहन देव वगैरा ने रिटर्न में 1.50 डिसमिल भूमि विद्यालय के नाम से दान दिया था. जो आज भी सरकारी नक्श में विद्यालय की भूमि दिखायी गया है. शपथ में कहा गया था कि मेरे पुत्र व मेरे वंशज कभी भूमि पर दावा नहीं कर सकते. लेकिन 20 अगस्त को सीताराम पासवान, परिखा पासवान, बिरवर पासवान ने गलत तरीके से 17.50 डिसमिल जमीन अपने नाम कर लिया.आवेदन देने वालों में मुखिया त्रिवेणी राम, सनाउल्ला अंसारी, सत्य नारायण देव, सुनील पासवान, विद्यालय के प्रधानाध्यापक सहित 216 ग्रामीणों का नाम शामिल हैं.
BREAKING NEWS
केवाला रद्द करने की मांग
नगरऊंटारी. रमना प्रखंड के बहियारखुर्द ग्राम के ग्रामीणों व गांव में स्थिति विद्यालय परिवार ने जिले के उपायुक्त को आवेदन देकर विद्यालय की भूमि खाता नं. 1, पलोट 87, उप प्रमुख अखिलेश पासवान के पिता सीताराम पासवान व परिखा पासवान, गिरिवर पासवान पर जालसाजी कर साढ़े 17 डिसमिल भूमि अपने नाम से निबंधन करने का […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement