24 घंटे लोगों की शिकायत सुनेगा नगर निगम
15 टैंकर में पानी भर कर रखा निगम नेरांची. हुदहुद तूफान को लेकर रविवार को रांची नगर निगम खुला रहा. निगम कार्यालय में दिन भर सीइओ बैठे, उन्होंने निगम के अभियंताओं व पदाधिकारियों के साथ तूफान के मद्देनजर विमर्श किया. बैठक में सीइओ ने सभी पदाधिकारियों से कहा कि 14 तारीख तक हुदहुद का असर […]
15 टैंकर में पानी भर कर रखा निगम नेरांची. हुदहुद तूफान को लेकर रविवार को रांची नगर निगम खुला रहा. निगम कार्यालय में दिन भर सीइओ बैठे, उन्होंने निगम के अभियंताओं व पदाधिकारियों के साथ तूफान के मद्देनजर विमर्श किया. बैठक में सीइओ ने सभी पदाधिकारियों से कहा कि 14 तारीख तक हुदहुद का असर झारखंड में रहनेवाला है. इसलिए 14 तक निगम के सभी अभियंता अपने मोबाइल को चालू रखेंगे. आपात स्थिति में किसी से भी संपर्क किया जा सकता है. इन नंबरों पर करें संपर्क : रांची. हुदहुद को देखते हुए नगर निगम ने शिकायत निवारण कोषांग का गठन किया है. इस दौरान लोग निगम के टॉल फ्री नंबर 18003456530 व फोन नंबर 06512209751 पर फोन कर अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं. तीन शिफ्ट तक चलनेवाले इस हेल्पलाइन नंबर के लिए तीन तीन पदाधिकारियों की तैनाती भी की गयी है. शिकायत निवारण कोषांग में लोग जल जमाव, पीने के पानी की किल्लत, सप्लाइ पानी में परेशानी, पेड़ गिरने से लेकर बिजली जाने की शिकायत दर्ज करा सकते हैं. तूफान के दौरान लोगों को पेयजल की किल्लत न हो इसके लिए 15 टैंकरों में पानी भर कर तैयार रखा गया है. इसके अलावा जेसीबी व डंपर ट्रैक्टरों को भी तैयार करके रखने का आदेश दिया गया है.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










