रांची: स्वच्छ भारत अभियान के तहत रविवार को रांची नगर निगम के अधिकारी व पार्षद शहर की सड़कों की सफाई करने झाड़ू लेकर उतरे. मेयर आशा लकड़ा के नेतृत्व में शुरू हुए इस अभियान में डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय, सीइओ मनोज कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी रामकृष्ण, हेल्थ ऑफिसर अजय मांझी, 30 पार्षद सहित 90 मजदूरों ने भाग लिया.
यह अभियान वार्ड 16 कार्यालय से शुरू होकर आजाद स्कूल होते हुए काली मंदिर रोड, चर्च रोड होते हुए वापस वार्ड कार्यालय में समाप्त हुआ. इस दौरान नालियों से कचरे को निकाल कर उसे ट्रैक्टर पर लोड किया गया.
शाम में नगर निगम द्वारा सफाई वाले क्षेत्रों में फॉगिंग की गयी. मेयर ने कहा कि राजधानी तभी साफ हो सकती है जब सभी लोग शहर को स्वच्छ बनाने में योगदान करें. डिप्टी मेयर ने कहा कि जनता यह शपथ ले कि वह खुले में कूड़ा कचरा नहीं डालेगी. ऐसा करने से शहर अपने आप सुंदर हो जायेगा. सीइओ मनोज कुमार ने कहा कि नगर निगम द्वारा हर वार्ड के लिए पर्याप्त सफाई कर्मचारियों को तैनात किया गया है. अगर सफाई कर्मचारी मोहल्ले में नहीं आते हैं तो इसकी शिकायत निगम में करें.