ePaper

जल्द खत्म होगा पाकिस्तान संकट!

4 Sep, 2014 5:46 pm
विज्ञापन
जल्द खत्म होगा पाकिस्तान संकट!

-सुप्रीम कोर्ट ने किया हस्तक्षेप, राजनीतिक दलों से मांगे सुझाव-इमरान और कादरी के वकील ने दिया शांतिपूर्ण समाधान का आश्वासनएजेंसियां, इसलामाबादपाकिस्तान में जारी राजनीतिक संकट का हल निकालने की कोशिशें जारी हैं. एक ओर संसद के संयुक्त सत्र में इमरान खान और मौलानी ताहिर उल कादरी अकेले पड़ गये हैं, तो दूसरी ओर सुप्रीम कोर्ट […]

विज्ञापन

-सुप्रीम कोर्ट ने किया हस्तक्षेप, राजनीतिक दलों से मांगे सुझाव-इमरान और कादरी के वकील ने दिया शांतिपूर्ण समाधान का आश्वासनएजेंसियां, इसलामाबादपाकिस्तान में जारी राजनीतिक संकट का हल निकालने की कोशिशें जारी हैं. एक ओर संसद के संयुक्त सत्र में इमरान खान और मौलानी ताहिर उल कादरी अकेले पड़ गये हैं, तो दूसरी ओर सुप्रीम कोर्ट ने भी मामले में हस्तक्षेप किया है. संसद में प्रदर्शन की निंदा के बीच इमरान खान की पार्टी पीटीआइ ने सदन का बहिष्कार किया. वहीं, शीर्ष कोर्ट ने सभी राजनीतिक दलों से संकट के समाधान के लिए गुरुवार तक अपने सुझाव देने के लिए कहा. चीफ जस्टिस नसीरुल मुल्क की अध्यक्षतावाली पांच जजों की पीठ ने जुल्फिकार नकवी की जनहित याचिका पर सुनवाई के बाद मंगलवार को सभी दलों को नोटिस जारी किया था. कहा था कि जल्द से जल्द डेडलॉक को खत्म किया जाये.सुनवाई के दौरान पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के वकील ऐतजाज एहसान ने पाकिस्तान अवामी तहरीक (पीएटी) और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआइ) के प्रदर्शन का विरोध किया और कहा कि दोनों दलों ने संसद भवन के पार्किंग एरिया पर कब्जा कर रखा है. कोर्ट इसे खाली करने का आदेश पारित करे. इस बीच, प्रदर्शनकारियों के वकील अवामी मुसलिम लीग (एएमएल) के अध्यक्ष शेख रशीद ने कोर्ट को आश्वस्त किया कि जल्द ही वह संसद और पाकिस्तान सचिवालय को शांतिपूर्ण तरीके से खाली करने से जुड़ा एक प्रस्ताव लायेंगे. इस मामले की सुनवाई अब पांच सितंबर को होगी.उधर, संसद के संयुक्त सत्र की बैठक के दौरान कादरी और इमरान ने संयुक्त रूप से एलान किया कि उनका आंदोलन तब तक जारी रहेगा, जब तक नवाज शरीफ और शाहबाज शरीफ इस्तीफा नहीं दे देते. वहीं, नवाज शरीफ से रंजिश रखनेवाले पीटीआइ नेता जावेद हाशमी ने नेशनल असेंबली से इस्तीफा का एलान कर दिया.

विज्ञापन
Prabhat Khabar Digital Desk

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें
Page not found - Prabhat Khabar