ePaper

बसपा कांग्रेस या राकांपा से कोई गंठबंधन नहीं करेगी :मायावती

17 Aug, 2014 6:00 pm
विज्ञापन
बसपा कांग्रेस या राकांपा से कोई गंठबंधन नहीं करेगी :मायावती

नयी दिल्ली. लोकसभा चुनाव में खाता खोल पाने में नाकाम रही मायावती की अगुवाईवाली बसपा ने साल के अंत तक होनेवाले हरियाणा और महाराष्ट्र के विधानसभा चुनावों को अपने दम पर लड़ने मन बनाया है. राकांपा की ओर से गंठबंधन की पेशकश के बावजूद बसपा ने महाराष्ट्र में अपने बूते चुनाव लड़ने का निर्णय किया […]

विज्ञापन

नयी दिल्ली. लोकसभा चुनाव में खाता खोल पाने में नाकाम रही मायावती की अगुवाईवाली बसपा ने साल के अंत तक होनेवाले हरियाणा और महाराष्ट्र के विधानसभा चुनावों को अपने दम पर लड़ने मन बनाया है. राकांपा की ओर से गंठबंधन की पेशकश के बावजूद बसपा ने महाराष्ट्र में अपने बूते चुनाव लड़ने का निर्णय किया है. हरियाणा में उसने पार्टी का दामन थामनेवाले कांग्रेस के पूर्व सांसद अरविंद शर्मा को बसपा की ओर से राज्य के मुख्यमंत्री के उम्मीदवार के रूप में पेश किया है. मायावती ने कहा कि उन्होंने शरद पवार को स्पष्ट कर दिया है कि उनकी पार्टी आनेवाले चार राज्यों में होने जा रहे विधानसभा चुनावों में अकेले ही मैदान में उतरेगी. पवार ने मुझसे सीधे बात नहीं की, लेकिन उनकी बसपा महासचिव सतीश मिश्र से बात हुई है. मैंने मिश्र से कहा कि बात करने में कोई हर्ज नहीं है. लेकिन बसपा कोई गंठबंधन नहीं करेगी. हरियाणा, महाराष्ट्र, जम्मू कश्मीर और झारखंड की विधानसभाओं का कार्यकाल इस साल अक्तूबर और अगले साल जनवरी के बीच खत्म होने जा रहा है. मायावती ने कहा कि हरियाणा के अधिकतर मुख्यमंत्री जाट समुदाय के रहे हैं, जिन्होंने अक्सर दूसरे समुदायों के हितों की अनदेखी की,’इसलिए बसपा ने शर्मा को सीएम का कैंडिडेट बनाया है. अमर के वापसी की कोई सम्भावना नहीं : रामगोपाल मैनपुरी. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव ने पार्टी के पूर्व ताकतवर नेता अमर सिंह की सपा में वापसी की सम्भावनाओं को सिरे से खारिज कर दिया. कहा कि पार्टी के अंदर इस मुद्दे को लेकर कोई चर्चा नहीं है. उन्होंने आगे कहा कि अमर सिंह को सपा मंे वापस लिए जाने की कोई सम्भावना नहीं है. अभी तक पार्टी में किसी भी स्तर पर यह मामला उठाया ही नहीं गया है.’ गौरतलब है कि कभी सपा में दूसरे नंबर के नेता की हैसियत रखनेवाले और बाद में सपा से निष्कासित अमर सिंह हाल में लखनऊ में जनेश्वर मिश्र स्मारक पार्क के लोकार्पण मौके पर नजर आये थे. उन्होंने मुलायम सिंह यादव की शान में कसीदे पढ़े थे, जिसके बाद उनकी सपा में वापसी की अटकलें लग रही हैं.

विज्ञापन
Prabhat Khabar Digital Desk

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें
Page not found - Prabhat Khabar