रांची. एचइसी के 1400 सप्लाई कर्मियों को अब इएसआइ की सुविधा मिलेगी. एचइसी प्रबंधन ने इनका चालान भेज दिया है. जिससे अब सप्लाई कामगारों के इलाज का रास्ता साफ हो गया है. सप्लाई संघर्ष समिति के रंथू लोहरा, मनोज पाठक, वाइ त्रिपाठी, प्रमोद कुमार, रोहित पांडेय व शुभम राय ने इस संबंध में कई बार इएसआइ नामकुम, श्रम मंत्रालय व एचइसी प्रबंधन से लिखित शिकायत की थी. जिसके बाद प्रबंधन ने यह चालान भेज दिया. समिति अब विभिन्न छुट्टियों के लिए भी प्रबंधन पर दबाव बनायेगी ताकि उनकी यह भी मांग पूरी हो सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

