ePaper

समय पर प्रतिवेदन सौंपे कमेटियों के सभापति : स्पीकर

12 Aug, 2014 8:00 pm
विज्ञापन
समय पर प्रतिवेदन सौंपे कमेटियों के सभापति : स्पीकर

स्पीकर ने विस की समितियों के सभापति के साथ की बैठक, दिये दिशा-निर्देशवरीय संवाददाता, रांचीविधानसभा अध्यक्ष शशांक शेखर भोक्ता ने सदन की विभिन्न कमेटियों के सभापति को समय पर प्रतिवेदन सौंपने का निर्देश दिया है. स्पीकर ने कहा कि विभागों के साथ सार्थक समन्वय स्थापित कर काम करने की जरूरत है. स्पीकर ने कहा कि […]

विज्ञापन

स्पीकर ने विस की समितियों के सभापति के साथ की बैठक, दिये दिशा-निर्देशवरीय संवाददाता, रांचीविधानसभा अध्यक्ष शशांक शेखर भोक्ता ने सदन की विभिन्न कमेटियों के सभापति को समय पर प्रतिवेदन सौंपने का निर्देश दिया है. स्पीकर ने कहा कि विभागों के साथ सार्थक समन्वय स्थापित कर काम करने की जरूरत है. स्पीकर ने कहा कि जब विधानसभा नहीं चल रहा हो, तो सभापतियों की जिम्मेवारी और बढ़ जाती है. नव नियुक्त सभापति को पूरी ऊर्जा के साथ स्पीकर ने दायित्व में जुटने को कहा. बैठक में सभापति सीपी सिंह, मथुरा प्रसाद महतो, विनोद सिंह, सुधा चौधरी, अरूप चटर्जी, सौरभ नारायण सिंह, संजय प्रसाद यादव, चंद्रिका महथा और गीता कोड़ा उपस्थित थीं.किस कमेटी के कौन हैं सभापतिविशेषाधिकार समिति- स्पीकर, शशांक शेखर भोक्तालोक लेखा समिति – सीपी सिंहप्राक्कलन समिति- डॉ सरफराज अहमदसरकारी उपक्रम समिति- मथुरा प्रसाद महतोसरकारी आश्वासन समिति- रघुवर दासयाचिका समिति- दीपक बिरुआप्रश्न और ध्यानाकर्षण समिति- अरूप चटर्जीप्रत्यायुक्त विधान समिति- अनंत प्रताप देवनिवेदन समिति- चंद्रिका महथायुवा संस्कृति, खेल-कूद और पुस्तकालय समिति- संजय प्रसाद यादवआंतरिक संसाधन- प्रदीप यादवजिला परिषद-पंचायती राज- चंद्र प्रकाश चौधरीसदाचार समिति- सुधा चौधरीसामान्य प्रयोजन समिति- जनार्दन पासवानशून्यकाल समिति- सौरभ नारायण सिंहगैर सरकारी संकल्प समिति- अरुण मंडलमहिला एवं बाल विकास समिति- विमला प्रधानविधायक निधि अनुश्रवण समिति- अरविंद कुमार सिंहपर्यावरण प्रदूषण नियंत्रण समिति- विष्णु प्रसाद भैयाअनुसूचित जाति-जनजाति कल्याण समिति- गीता कोड़ासदस्य सुविधा एवं आवास समिति- निर्भय शाहबादीनियम समिति- स्पीकरअल्पसंख्यक पिछड़ा, कमजोर वर्ग कल्याण समिति- जीजे गॉलस्टीनविस्थापन-पुनर्वास समिति- हरिनारायण रायअनागत प्रश्न क्रियान्वयन समिति- बंधु तिर्कीकौन-कौन हैं नये सभापतिगीता कोड़ा, हरि नारायण राय, जनार्दन पासवान, संजय प्रसाद यादव, दीपक बिरुआ, अरूप चटर्जी, अनंत प्रताप देव, चंद्रिका महथा, अरुण मंडल, विमला प्रधान, निर्भय शाहबादी.

विज्ञापन
Prabhat Khabar Digital Desk

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें
Page not found - Prabhat Khabar