7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

्नट्रैफिक सिस्टम फेल, रेंगती रही गाडि़यां

– 10 घंटे तक जाम में फंसी रही राजधानी-अलबर्ट एक्का चौक से ओवर ब्रिज पहुंचने में लगा डेढ़ घंटारांची . राजधानी की ट्रैफिक व्यवस्था शनिवार को फेल रही. शहर की हर सड़क पर गाडि़यां रेंगती रही. मेन रोड, रातू रोड, अपर बाजार, कचहरी रोड, लालपुर में तो यह स्थिति थी कि पैदल चलनेवालों को भी […]

– 10 घंटे तक जाम में फंसी रही राजधानी-अलबर्ट एक्का चौक से ओवर ब्रिज पहुंचने में लगा डेढ़ घंटारांची . राजधानी की ट्रैफिक व्यवस्था शनिवार को फेल रही. शहर की हर सड़क पर गाडि़यां रेंगती रही. मेन रोड, रातू रोड, अपर बाजार, कचहरी रोड, लालपुर में तो यह स्थिति थी कि पैदल चलनेवालों को भी काफी परेशानी हुई. कुल मिला कर सुबह दस बजे से लेकर रात आठ बजे तक शहर की किसी न किसी सड़क पर जाम का नजारा दिखता रहा. आलम यह था कि एक कार सवार मनीष कुमार को अलबर्ट एक्का चौक से ओवर ब्रिज तक जाने में करीब डेढ़ घंटा लगा. पहले वह सर्जना चौक पर फंसा, फिर डेली मार्केट में. वहां से निकलने के बाद एकरा मसजिद के पास गाड़ी फंस गयी. फिर चर्च कांप्लेक्स से लेकर सुजाता चौक तक करीब पौन घंटे फंसा रहा. दोपहर 1.45 बजे उसने अलबर्ट एक्का चौक से सफर शुरू किया था, 3.15 बजे वह ओवर ब्रिज पहुंचा. तकरीबन यही स्थिति रातू रोड, सर्कुलर रोड, अपर बाजार, कांटाटोली, जेल रोड, नागाबाबा खटाल, कचहरी रोड, शहीद चौक में रही. शहर में जाम की ऐसी स्थिति थी कि ट्रैफिक पुलिस मूकदर्शक बने रहे. कहां-कहां जाममेन रोड, रातू रोड, लालपुर, सर्कुलर रोड, जेल चौक, अरगोड़ा चौक, सुजाता चौक, कांटाटोली, डंगराटोली, करबला चौक, पिस्का मोड़, अपर बाजार, कचहरी रोड, नागाबाबा खटाल, न्यू मार्केट चौक, शहीद चौक आदि.कब से कब तकसुबह 10 बजे से रात आठ बजेक्यों रहा जामगाडि़यों का रैला शहर में घुसने व राखी बाजार के कारण

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें