रांची : ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स के 78 साल पूरे कर लिए. बैंक स्थापना दिवस के मौके कचहरी शाखा में ग्राहकों का ध्यान रखते हुए बैंक ने मेडिकल कैंप लगाया. इस मौके पर ग्राहकों ने स्वास्थ चेकअप कराया.
Advertisement
ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स के 78 साल पूरे, हेल्थ कैंप लगाया गया
रांची : ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स के 78 साल पूरे कर लिए. बैंक स्थापना दिवस के मौके कचहरी शाखा में ग्राहकों का ध्यान रखते हुए बैंक ने मेडिकल कैंप लगाया. इस मौके पर ग्राहकों ने स्वास्थ चेकअप कराया. शाखा प्रबंधक राज किशोर श्रीवास्तव ने कर्मचारियों को बधाई देते हुए कहा, बैंक के लिए ग्राहक प्रमुख […]
शाखा प्रबंधक राज किशोर श्रीवास्तव ने कर्मचारियों को बधाई देते हुए कहा, बैंक के लिए ग्राहक प्रमुख हैं. हमें पूरा विश्वास है कि ग्राहक और बैंक के बीच का भरोसा और विश्वास मजबूत होगा. हम अपील करते हैं कि बैंक की योजनाओं का लाभ उठाकर अपना ग्राहक अपना रोजगार खड़ा कर सकते हैं. बैंक कई तरह की योजनाएं जो ग्राहकों के हित के लिए उस पर विशेष ध्यान दे रहा है.
प्रधानमंत्री बीमा योजना,दुर्घटना बीमा,अटल पेंशन योजना जैसी योजनाओं का लाभ ग्राहक उठा सकते हैं. ग्राहकों को इस मौके पर विस्तार से उनके लाभ की योजनाओं के विषय में भी समझाया गया. स्थापना दिवस के मौके पर केक काटकर कर्मचारियों और ग्राहकों के बीच भी बांटा गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement