11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाबूलाल से नाराज नेताओं ने की बैठक, बंधु-प्रदीप भी बैठे, जेवीएम पर ठोका दावा, कांग्रेस में विलय का किया एलान

कांग्रेस को भेजा विलय का पत्र रांची : झाविमो पर दावेदारी का विवाद बढ़ गया है. झाविमो अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी पूरी पार्टी का भाजपा में विलय पूर्व में ही कर चुके हैं. इधर पार्टी से निष्कासित विधायक प्रदीप यादव व बंधु तिर्की ने झाविमो पर दावा करते हुए कांग्रेस में विलय का एलान कर दिया […]

कांग्रेस को भेजा विलय का पत्र
रांची : झाविमो पर दावेदारी का विवाद बढ़ गया है. झाविमो अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी पूरी पार्टी का भाजपा में विलय पूर्व में ही कर चुके हैं. इधर पार्टी से निष्कासित विधायक प्रदीप यादव व बंधु तिर्की ने झाविमो पर दावा करते हुए कांग्रेस में विलय का एलान कर दिया है. इनकी ओर से रविवार को बनहोरा में विक्षुब्धों की बैठक बुलायी गयी. इसमें पदाधिकारियों ने झाविमो पर अपना दावा ठोका. इसके बाद झाविमो के कांग्रेस में विलय की घोषणा की गयी.
बैठक के बाद विधायक बंधु तिर्की ने पत्रकारों से कहा कि आज की परिस्थिति को देखते हुए पार्टी पदाधिकारियों ने यह निर्णय लिया है कि जेवीएम का विलय कांग्रेस में किया जाये. हम दोनों विधायक पार्टी के निर्णय के साथ हैं.
पार्टी के निर्णय से कांग्रेस को अवगत करा रहे हैं. कांग्रेस को पत्र भेज दिया गया है. यह पूछने पर कि पूरी पार्टी का विलय कांग्रेस में कैसे होगा? क्योंकि पार्टी का विलय सोमवार को बाबूलाल मरांडी भाजपा में करने जा रहे हैं. इस पर श्री तिर्की ने कहा कि हमलोग उस पर नहीं पड़नेवाले हैं. यहां की बैठक में हमारी पार्टी के सारे पदाधिकारी मौजूद हैं और बैठक मे यह निर्णय कर लिया गया है कि झाविमो का विलय कांग्रेस में कर दिया जाये. श्री तिर्की ने कहा कि आज भी हम झाविमो के सदस्य हैं और पार्टी के कांग्रेस में विलय के निर्णय के साथ हैं.
श्री तिर्की ने कहा कि आज पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष की राह अलग है और हमारी राह अलग. ऐसे में हम क्या करें- क्या न करें, यह सब पार्टी पदाधिकारियों की सहमति पर निर्भर करता है. अभी की परिस्थिति में हम खुद से कोई निर्णय लेना नहीं चाहते हैं. बैठक की अध्यक्षता राम जायसवाल ने की. इसमें विभिन्न जिलों से आये पदाधिकारियों ने भी हिस्सा लिया. मौके पर विधायक प्रदीप यादव भी थे.
बाबूलाल पूरी कार्यकारिणी के साथ पहले कर चुके हैं भाजपा में विलय : झाविमो अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी 151 सदस्यीय कार्यकारिणी व पदाधिकारी के साथ पहले ही भाजपा में विलय का फैसला कर चुके हैं. विलय का प्रस्ताव भाजपा को भी भेज दिया गया है. भाजपा ने इसकी सूचना चुनाव आयोग को भी दे दी है. चुनाव आयोग झाविमो के निबंधन और सिंबल को फ्रिज करेगा. इस बीच बाबूलाल के फैसले से नाराज नेताओं ने अलग मोर्चा खोल दिया है.
बैठक में लिया विलय का निर्णय, हम दोनों विधायक हैं साथ : बंधु
अभय सिंह ने कहा- बंधु तिर्की और प्रदीप कर रहे ओछी हरकत
इधर झाविमो महासचिव अभय कुमार सिंह ने कहा कि झाविमो से निष्कासित विधायक प्रदीप यादव व बंधु तिर्की पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताअों के साथ जनता को भी गुमराह कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि दोनों विधायकों द्वारा रविवार को पार्टी पदाधिकारियों की बैठक करना व इसका विलय कांग्रेस में करने का निर्णय लेना हास्यास्पद है. इसकी जितनी भी निंदा की जाये, कम है. निष्कासित विधायक यह करके सबको दिग्भ्रमित कर रहे हैं.
यह निंदनीय व अशोभनीय है. उन्होंने कहा कि सोमवार को झाविमो का भाजपा में विलय होने जा रहा है. इसमें लाखों लोग भाग लेंगे. ऐसे में विधायकों द्वारा ओछी हरकत की जा रही है, ताकि कार्यक्रम सफल न हो. श्री सिंह ने पत्रकारों से कहा कि सोमवार का कार्यक्रम एेतिहासिक होगा. बाबूलाल मरांडी को राज्य की सारी जनता स्वीकार कर रही है. झाविमो में हर्ष है. निष्कासित विधायक ओझल न हो जायें. भीड़ में न खो जायें, इसलिए ऐसा कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें