13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : रेल परिचालन को लेकर सतर्क रहें, यात्री सुविधाएं बढ़ायें

दक्षिण पूर्व रेलवे के जीएम ने हटिया-ओरगा सेक्शन का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिये कई निर्देश रांची : दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक (जीएम) संजय कुमार मोहंती ने शुक्रवार को हटिया-ओरगा सेक्शन का निरीक्षण किया. उन्होंने सर्वप्रथम सुबह 9.00 बजे ओरगा रेलवे स्टेशन में यात्री सुविधाओं एवं रेलवे कॉलोनी का निरीक्षण किया. इसके बाद टाटी […]

दक्षिण पूर्व रेलवे के जीएम ने हटिया-ओरगा सेक्शन का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिये कई निर्देश
रांची : दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक (जीएम) संजय कुमार मोहंती ने शुक्रवार को हटिया-ओरगा सेक्शन का निरीक्षण किया. उन्होंने सर्वप्रथम सुबह 9.00 बजे ओरगा रेलवे स्टेशन में यात्री सुविधाओं एवं रेलवे कॉलोनी का निरीक्षण किया.
इसके बाद टाटी और कानरोवा रेलवे स्टेशन के बीच गैंग संख्या 19 का निरीक्षण किया. इसके बाद बानो रेलवे स्टेशन में स्थित यात्री सुविधाओं की जानकारी ली. स्विच एक्सपेंशन ज्वाइंट नंबर 45 ऑन लांग वेलडेड रेल नंबर 24, प्वाइंट एंड क्रॉसिंग नंबर एस 12 एस, ट्रैक्शन सब स्टेशन आदि का जायजा लिया. निरीक्षण के बाद महाप्रबंधक ने सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों को रेल परिचालन में संरक्षा के प्रति सदैव सतर्क रहने और रांची रेल मंडल में यात्री सुविधाओं में सुधार करने का निर्देश दिया.
जीएम ने बानो स्थित रेलवे कॉलोनी, हेल्थ यूनिट तथा रेल सुरक्षा बल के बैरक का भी निरीक्षण किया. बानो-महाबुआंग रेलवे स्टेशन के बीच घुमाव संख्या 36 तथा पुल संख्या 554, पकरा और पोकला स्टेशन के बीच स्थित समपार फाटक संख्या एचबी 36 तथा पटरी का रख रखाव करने वाली यूएसएफडी मशीन के डेमोंसट्रेशन का अवलोकन किया. पोकला और बकसपुर के बीच कारो नदी पर पुल संख्या 489, बकसपुर एवं गोविंदपुर रोड रेलवे स्टेशन के बीच समपार फाटक संख्या एचबी 24 तथा गोविंदपुर रोड रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. इसके बाद गोविंदपुर रोड और बलसिरिंग के बीच 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेन के चलने का परीक्षण किया. महाप्रबंधक ने ओरगा से हटिया तक विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया.
सीएम से की मुलाकात, रेल परियोजनाओं पर चर्चा की
निरीक्षण कर वापस हटिया रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से उतरने के बाद जीएम मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलने प्रोजेक्ट भवन गये. वहां उन्होंने राज्य में चल रहीं रेल परियोजनाओं पर चर्चा की.
वहां से लौटने के बाद श्री मोहंती ने हटिया स्टेशन स्थित कंबाइंड क्रू लॉबी, रनिंग रूम एवं डीआरएम कार्यालय स्थित कंट्रोल ऑफिस का भी निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान श्री मोहंती ने विभिन्न स्टेशनों पर जन प्रतिनिधियों, यात्रियों तथा स्थानीय नागरिकों से यात्री सुविधा से संबंधित विषय पर चर्चा की. इसके बाद उन्होंने सांसद संजय सेठ, सुदर्शन भगत, विधायक नवीन जायसवाल, जीगा सुसारन होरो व कोचे मुंडा के साथ बैठक कर रांची रेल मंडल के विकास पर चर्चा की. मौके पर डीआरएम नीरज अंबष्ठ व शाखा अधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें