Advertisement
रांची : बंधु तिर्की ने बंदियों की रिहाई की मांग की
रांची : मांडर विधायक बंधु तिर्की ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिख कर छोटे-छोटे अपराध के आराेपों में बंद लोगों की सजावधि की समीक्षा कर रिहाई की मांग रखी है. श्री तिर्की ने लिखा है कि राज्य के विभिन्न जेलों में छोटे अपराध के आरोप में या अपराध के सहयोगी होने के आरोप में […]
रांची : मांडर विधायक बंधु तिर्की ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिख कर छोटे-छोटे अपराध के आराेपों में बंद लोगों की सजावधि की समीक्षा कर रिहाई की मांग रखी है. श्री तिर्की ने लिखा है कि राज्य के विभिन्न जेलों में छोटे अपराध के आरोप में या अपराध के सहयोगी होने के आरोप में कई लोग वर्षों से बंद हैं.
इनमें अधिकांश लोगों ने सजा की अवधि भी पूरी कर ली है, तो कई कानूनी और न्यायिक प्रक्रिया की समझ के अभाव अनावश्यक रूप से जेल में बंद हैं. ऐसे लोग भी न्यायिक प्रक्रिया की समझ के अभाव में अनावश्यक रूप से जेल में बंद हैं. ऐसे बंदी गरीबी और आर्थिक तंगी के कारण न्यायिक प्रक्रिया पूरी नहीं कर पा रहे हैं. श्री तिर्की ने कहा कि इनमें अधिकतर आदिवासी बंदी हैं. वर्तमान सरकार से राज्य के वंचित, पीड़ित समुदाय को काफी उम्मीद है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement