Advertisement
रांची : ठीक हो चुके रिनपास के मरीज जायेंगे अपने घर
स्वास्थ्य मंत्री ने किया निरीक्षण, बोले इसके लिए कमेटी बनेगी कांके : रिनपास में इलाज के बाद ठीक हुए मरीज जो लंबे समय से वहां रह रहे हैं, उन्हें उनके घर भेजा जायेगा. इसके लिए एक कमेटी बनायी जायेगी. वहीं ऐसे मरीज, जिन्हें उनके घर वालों ने वहां छोड़ दिया है तथा जिनके घर-पते की […]
स्वास्थ्य मंत्री ने किया निरीक्षण, बोले इसके लिए कमेटी बनेगी
कांके : रिनपास में इलाज के बाद ठीक हुए मरीज जो लंबे समय से वहां रह रहे हैं, उन्हें उनके घर भेजा जायेगा. इसके लिए एक कमेटी बनायी जायेगी. वहीं ऐसे मरीज, जिन्हें उनके घर वालों ने वहां छोड़ दिया है तथा जिनके घर-पते की जानकारी नहीं है, उनके लिए भी अलग से विचार किया जायेगा. यह बातें स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कही. वे गुरुवार को रिनपास का निरीक्षण करने पहुंचे थे.
इससे पहले बांग्लादेश की एक महिला मरीज से जब मंत्री ने पूछा कि क्या वह घर जाना चाहती है, तो उसने हामी भरी. दूसरे मरीजों ने भी घर जाने की इच्छा जतायी.
मंत्री दोपहर लगभग ढाई बजे औचक निरीक्षण पर रिनपास पहुंचे. सबसे पहले निदेशक डॉ सुभाष सोरेन के साथ वह पुरुष वार्ड में गये. वहां भर्ती मानसिक रोगियों से मिल कर उनका हाल जाना. उसके बाद किचेन जाकर वहां खाने की जानकारी ली तथा अनाज भंडार देखा. फिर मरीजों के लिए बन रही चाय वहीं चबूतरे पर बैठ कर पी. इसके बाद वह महिला वार्ड में महिला मरीजों से मिले. आक्यूपेशन थेरेपी विभाग जाकर वहां ठीक हुई महिला मरीजों को स्वेटर बुनते तथा सिलाई-कताई करते देखा तथा उनसे मेहनताना की जानकारी ली.रिक्त पद भरे जायेंगे : मंत्री ने कहा कि संस्थान में मैन पावर की कमी है. टीचिंग एवं नन टीचिंग के लगभग 60 फीसदी पद रिक्त हैं. नियुक्ति नियमावली नहीं है. उन्होंने शुक्रवार को रिनपास निदेशक को अपने कार्यालय में बुलाया है.
संस्थान की विस्तृत जानकारी लेकर शीघ्र ही नियुक्ति नियमावली लागू कर रिक्त पद भरें जायेंगे. मंत्री ने 300 एकड़ में फैले संस्थान में मैन पावर की कमी के बावजूद बेहतर साफ-सफाई, मरीजों के वार्ड, किचेन आदि की प्रशंसा की. कहा कि मरीजों को संस्थान में मिल रही नि:शुल्क दवा की जो कमी है, उसे भी जल्द ही दूर किया जायेगा. जिससे यहां दूर दराज से आये मरीजों को किसी भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़े.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement