Advertisement
प्रभात खबर इम्पैक्ट : चीफ जस्टिस और मुख्यमंत्री की पहल पर नाबालिग दुष्कर्म पीड़िता के दरवाजे पहुंचा प्रशासन
का शुक्रिया रांची : चान्हो के बेलथरवा गांव में नाबालिग दुष्कर्म पीड़िता और उसकी बेटी की बदहाली से संबंधित समाचार प्रभात खबर में छपने के बाद मुख्य न्यायाधीश और मुख्यमंत्री ने संज्ञान लिया है. उनके निर्देश पर डालसा और जिला प्रशासन की अलग-अलग टीम बेलथरवा स्थित पीड़िता के घर पहुंची. उसकी वर्तमान स्थिति की जानकारी […]
का शुक्रिया
रांची : चान्हो के बेलथरवा गांव में नाबालिग दुष्कर्म पीड़िता और उसकी बेटी की बदहाली से संबंधित समाचार प्रभात खबर में छपने के बाद मुख्य न्यायाधीश और मुख्यमंत्री ने संज्ञान लिया है. उनके निर्देश पर डालसा और जिला प्रशासन की अलग-अलग टीम बेलथरवा स्थित पीड़िता के घर पहुंची.
उसकी वर्तमान स्थिति की जानकारी ली. अधिकारियों को बताया गया कि पीड़िता को एक भी सरकारी योजना का लाभ नहीं मिल रहा है. डालसा की टीम ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर, अंत्योदय राशन कार्ड, नि:शक्तता पेंशन और मुआवजे दिलाने की प्रक्रिया शुरू करायी. डालसा द्वारा 14 फरवरी को पीड़िता को रांची लाकर रिनपास में इलाज भी कराया जायेगा.
समाचार प्रकाशित होने के बाद मुख्य न्यायाधीश डाॅ रवि रंजन ने न्यायायुक्त सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार नवनीत कुमार को और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रांची के उपायुक्त को दुष्कर्म पीड़िता को अविलंब सहायता देने का निर्देश दिया. डालसा द्वारा गठित टीम में पैनल अधिवक्ता कैलाश गोप, पीएलवी सुमन ठाकुर, रामतिलक साहू, बबली कुमारी, जौरा उरांव, सत्यपाल शर्मा व शमीम अंसारी शामिल थे. वहीं, पीड़िता के गांव पहुंचने वाली प्रशासन की टीम चान्हो के बीडीओ विजय कुमार के नेतृत्व में गयी थी.
पीड़िता को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए आवेदन प्राप्त कर लिया गया है. रांची उपायुक्त से समन्वय बना कर उसे जल्द से जल्द लाभ दिलाया जायेगा. पीड़िता को लेकर चान्हो के बीडीओ और मांडर के सीओ से भी बात की गयी है. एक सप्ताह में सभी योजनाओं का लाभ मिलना सुनिश्चित किया जायेगा, जिसकी वह हकदार है.
अभिषेक कुमार, सचिव, डालसा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement