रांची : रांची-बीजूपाड़ा मार्ग (एनएच 75) पर इस माह से ही वाहन चालकों को टोल टैक्स देना होगा. मुड़मा के पास टोल प्लाजा लगाया गया है. नेशनल हाइवे अथॉरिटी अॉफ इंडिया (एनएचएआइ) ने टैक्स वसूलने के लिए एजेंसी का चयन भी कर लिया है. यह प्रयास किया जा रहा है कि इस माह के अंत तक टैक्स वसूली का काम शुरू हो जाये. संबंधित अफसरों ने बताया कि सारी प्रक्रियाएं पूरी कर ली गयी हैं और टोल प्लाजा का काम भी अंतिम चरण पर है.
नहीं मिली पर्याप्त जमीन : मार्ग में मुड़मा गांव के पास टोल प्लाजा लगाया गया है. काम लगभग पूरा हो चुका है. टोल टैक्स वसूली के लिए अलग-अलग लेन बनाये गये हैं. हालांकि यहां पर जमीन नहीं मिलने की वजह से फोर लेन के लिए उपलब्ध जमीन पर ही टोल प्लाजा लगाया गया है. अफसरों ने बताया कि और जमीन की जरूरत थी, लेकिन नहीं मिल पायी.
ऐसे में यहां पर से वाहनों का गुजरना थोड़ा मुश्किल होगा. सामान्य तौर पर जहां पर टोल प्लाजा होता है, वहां चौड़ी जगह की जरूरत होती है. ऐसे में यहां जाम लगने की समस्या होगी.
मुरगू के पास बाकी है काम : पिस्का मोड़ से बीजूपाड़ा सेक्शन पर मुरगू के पास कुछ काम बाकी है. करीब 1.75 किमी तक काम नहीं हुआ है. जमीन उपलब्ध नहीं हो पाने के कारण यहां अभी भी काम लटका हुआ है. इस संबंध में जब पदाधिकारियों से पूछा गया कि अभी योजना शत-प्रतिशत पूर्ण नहीं हुई है, लेकिन टैक्स वसूली जायेगी. इस पर उन्होंने कहा कि जमीन की अनुपलब्धता के कारण थोड़ा सा काम बचा है.