Advertisement
गार्ड के विरोध के बावजूद दो वर्दीधारी गनमैन व अन्य के साथ अमर बाउरी के आवास में घुसे मंत्री चंपई के पुत्र, कहा बेड रूम दिखाओ
प्रणव मंत्री पुत्र के लोगों ने गार्ड से कहा, हमलोग चंपई सोरेन टास्क फोर्स के लोग हैं, खोलो दरवाजा विधायक अमर बाउरी का दावा : अभी भी सरकारी आवास उनके नाम पर एलॉट है रांची : पूर्व मंत्री और चंदनकियारी से भाजपा विधायक अमर बाउरी ने मंत्री चंपई सोरेन के पुत्र पर आरोप लगाया है […]
प्रणव
मंत्री पुत्र के लोगों ने गार्ड से कहा, हमलोग चंपई सोरेन टास्क फोर्स के लोग हैं, खोलो दरवाजा
विधायक अमर बाउरी का दावा : अभी भी सरकारी आवास उनके नाम पर एलॉट है
रांची : पूर्व मंत्री और चंदनकियारी से भाजपा विधायक अमर बाउरी ने मंत्री चंपई सोरेन के पुत्र पर आरोप लगाया है कि उन्होंन अपने कुछ लोगों के साथ उनके सरकारी आवास में जबरन घुस कर हंगामा किया. घर में उनके परिवार के लोग थे, पर वह बेडरूम में भी घुसना चाहते थे. इसके लिए वहां काफी हो हंगामा किया. सुरक्षा गार्ड द्वारा लगातार विरोध किये जाने के बाद वह वापस हुए. इस बारे में उन्होंने रांची एसएसपी से फोन पर शिकायत की है.
उल्लेखनीय है कि चंपई सोरेन ने दो दिन पहले ही परिवहन और आदिवासी कल्याण मंत्री का प्रभार संभाला है. श्री बाउरी के अनुसार मंगलवार को शाम 7:15 से 7:30 बजे के बीच इनके पुत्र बाबूलाल सोरेन लाव लश्कर के साथ के सरकारी आवास पर पहुंचे. रांची के डिप्टीपाड़ा स्थित सरकारी आवास पर उस वक्त बाउरी नहीं थे. दो निजी एजेंसी के गार्ड थे.
मंत्री पुत्र ने गार्ड से कहा कि वे लोग चंपई सोरेन टाइगर फोर्स के आदमी है, दरवाजा खोलो. इस पर गार्ड ने कहा कि अभी विधायक जी नहीं है. यह सुन कर वे जबरन आवास में प्रवेश कर गये. कुछ देर परिसर में इधर-उधर घूमे. मंत्री पुत्र (बड़े बाल थे उनके) के साथ दो वर्दीधारी गनमैन भी थे. सादा लिबास में भी तीन-चार लोग थे. परिसर का जायजा लेने के बाद मंत्री पुत्र और उनके साथ के लोगों ने गार्ड से कहा कि वे लोग बेड रूम देखना चाहते हैं. इस पर गार्ड ने कहा कि अभी बेड रूम दिखाना संभव नहीं है. अभी विधायक जी की भगिनी कमरे में हैं. इसके बावजूद वे लोग मानने को तैयार नहीं थे.
इस बात को लेकर गार्ड और उन लोगों के बीच बकझक भी हुई. हालांकि उन लोगों ने इसके बाद कमरे में प्रवेश नहीं किया और वापस चले गये. इसके बाद गार्ड ने पूरे घटनाक्रम की जानकारी फोन पर अमर बाउरी को दी. उस वक्त बाउरी बोकारो में थे. उन्होंने मामले को लेकर रांची एसपी को इसकी जानकारी दी. मामले में अभी तक अमर बाउरी की ओर से कोई लिखित शिकायत पुलिस को नहीं दी गयी है.
अमर बाउरी वाला आवास मुझे एलॉट हुआ कि नहीं, नहीं जानता
रांची में पूर्व मंत्री अमर बाउरी वाला आवास मुझे मिला है या नहीं मुझे इसकी जानकारी नहीं है. संबंधित मामले में फाइल जरूर बढ़ी थी, लेकिन मुझे घर आवंटित होने संबंधी कोई सूचना सरकार की ओर से नहीं मिली है. बुधवार को मैं जमशेदपुर आ गया हूं.
चंपई सोरेन, मंत्री, परिवहन एवं आदिवासी कल्याण विभाग
गनमैन के साथ आया था मंत्री का बेटा व उनके आदमी
घटना के बाबत पूछे जाने पर पूर्व मंत्री व विधायक अमर कुमार बाउरी ने बताया कि मंत्री चंपई सोरेन का बेटा गन मैन के साथ डिप्टीपाड़ा स्थित आवास पर पहुंचा था. सभी आवास का मुआयना करना चाहते थे़
उस वक्त हमारे परिवार के लोग घर पर थे़ क्षेत्र से कुछ परिचित इलाज कराने भी पहुंचे थे़ घर पर बच्चियां थीं, इनको घर में जाने की अनुमति नहीं दी गयी. हमारे लोगों ने उनके व्यवहार पर विरोध किया़ श्री बाउरी ने कहा कि मैं अभी विधायक हू़ं आवास खाली करने का जो नोटिस 39 पूर्व मंत्रियों व विधायकों को दिया गया है, उस सूची में मेरा नाम भी नहीं है़ मैंने दूरभाष पर पूरी घटना की जानकारी रांची एसएसपी को दे दी है़ श्री बाउरी ने कहा कि सरकार के लोग बहुत जल्दबाजी में दिख रहे है़ं
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement