11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झाविमो के अंदर की राजनीति हर दिन ले रही करवट, बढ़ गयी तकरार, पार्टी पर कब्जे का खेल शुरू

रांची : भाजपा में विलय से पहले झाविमो में तकरार बढ़ रही है़ झाविमो के अंदर की राजनीति हर दिन करवट ले रही है़ पार्टी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कांग्रेस की ओर रुख कर रहे दोनों विधायक बंधु तिर्की और प्रदीप यादव पर कार्रवाई की है़ विधायक श्री तिर्की को निष्कासित कर दिया है, वहीं […]

रांची : भाजपा में विलय से पहले झाविमो में तकरार बढ़ रही है़ झाविमो के अंदर की राजनीति हर दिन करवट ले रही है़ पार्टी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कांग्रेस की ओर रुख कर रहे दोनों विधायक बंधु तिर्की और प्रदीप यादव पर कार्रवाई की है़
विधायक श्री तिर्की को निष्कासित कर दिया है, वहीं प्रदीप यादव को विधायक दल के नेता पद से हटाते हुए निष्कासन की प्रक्रिया शुरू कर दी है़ झाविमो के अंदर में दो खेमे बन गये है़ं एक तरफ प्रदीप यादव व बंधु तिर्की हैं, वहीं दूसरी ओर पार्टी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी है़ं अब पार्टी पर कब्जे का खेल शुरू हुआ है़ श्री मरांडी ने पुरानी कार्यकारिणी को भंग कर नयी कार्यकारिणी बनायी है़ इसमें अपने लोगों को शामिल किया है़ श्री मरांडी ने भविष्य में लेनेवाले निर्णय को लेकर सारे सदस्यों से सहमति ले ली है़ इधर लंबे समय से श्री मरांडी के साथ रहनेवाले प्रदीप यादव ने अब मोर्चा खोल दिया है़
श्री यादव ने विधायक दल के नेता के रूप में श्री मरांडी को ही नोटिस भेजने की तैयारी की है़ कांग्रेस की ओर जानेवाले विधायक झाविमो के विक्षुब्धों को गोलबंद करेंगे़ इस विक्षुब्ध खेमे के साथ कांग्रेस में मिलकर झाविमो के विलय का दावा किया जा सकता है़ इधर पार्टी बचाने के लिए श्री मरांडी ने निष्कासन की तैयारी की है़
बाबूलाल के साथ बैठे विधायक, नहीं बनी बात
झाविमो में सहमति बनाने का प्रयास किया गया़ विधायक प्रदीप यादव और बंधु तिर्की ने मरांडी से बातचीत की, लेकिन बात नहीं बनी़ बाबूलाल ने स्पष्ट कहा है कि वे कांग्रेस में चले जाये़ं, लेकिन निष्कासन के बाद विधायकों को परेशानी हो रही है़ विधायक पहले निष्कासन वापस लेने की बात कह रहे है़ं श्री मरांडी ने कहा कि वह दलबदल मामले की शिकायत नहीं करेंगे.
संताल परगना में हुआ विरोध, जिलाध्यक्ष को निकाला
प्रदीप यादव से स्पष्टीकरण पूछे जाने के बाद झाविमो के विक्षुब्ध सड़क पर उतरे है़ं देवघर के जिलाध्यक्ष नागेश्वर सिंह ने बुधवार को अपने समर्थकों के साथ पार्टी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी का पुतला दहन किया़ पार्टी ने तुरंत कार्रवाई करते हुए श्री सिंह सहित दिनेश मंडल और मणिकांत यादव की प्राथमिक सदस्यता रद्द कर दी है. दोपहर में पुतला दहन हुआ, शाम को बाबूलाल ने कार्रवाई का निर्देश दे दिया़ पार्टी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी जल्दी ही नयी कार्यकारिणी की बैठक बुलायेंगे़ अगले सप्ताह कार्यकारिणी की बैठक बुलायी जा सकती है़ इसमें भाजपा के साथ विलय का प्रस्ताव तैयार होगा़ इसके बाद आगे की औपचारिकता पूरी की जायेगी़
कहां फंसा है मामला
बाबूलाल ने दोनों विधायकों को निष्कासित कर पार्टी के अंदर विरोध व खेमाबंदी को रोकने का प्रयास किया़
विधायक निष्कासन को वापस लेने की मांग कर रहे है़ं प्रदीप और बंधु दलबदल के तहत दो तिहाई की अहर्ता पूरी कर पार्टी के साथ जाना चाहते है़ं बाबूलाल मरांडी पार्टी अध्यक्ष हैं, लिहाजा पार्टी पर अधिकार नहीं छोड़ सकते़
1 नयी कार्यकारिणी गठन के बाद बाबूलाल मरांडी उससेले चुके हैं सहमति
2 प्रदीप यादव ने खोला मोर्चा : बाबूलाल को ही नोटिस भेजने की कही है बात
3 कांग्रेस जानेवाले विधायक विक्षुब्धों को साथ लेकर जाने की बना रहे हैं रणनीति
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel