10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा में झाविमो के विलय से पहले पार्टी के अंदर तकरार, प्रदीप को पार्टी से निकालने की तैयारी, जानें प्रदीप यादव ने क्‍या कहा

रांची : भाजपा में झाविमो के विलय से पहले पार्टी के अंदर तकरार बढ़ रही है़ पार्टी विधायक बंधु तिर्की के निष्कासन के बाद दूसरे विधायक प्रदीप यादव को भी निष्कासित करने की तैयारी पार्टी ने शुरू कर दी है़ श्री यादव को झाविमो अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के निर्देश पर प्रधान महासचिव अभय सिंह द्वारा […]

रांची : भाजपा में झाविमो के विलय से पहले पार्टी के अंदर तकरार बढ़ रही है़ पार्टी विधायक बंधु तिर्की के निष्कासन के बाद दूसरे विधायक प्रदीप यादव को भी निष्कासित करने की तैयारी पार्टी ने शुरू कर दी है़

श्री यादव को झाविमो अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के निर्देश पर प्रधान महासचिव अभय सिंह द्वारा पार्टी विरोधी बयान और कांग्रेस में शामिल होने की तथाकथित तैयारी पर नोटिस जारी करते हुए 48 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण देने को कहा गया है़ श्री यादव पर पार्टी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के खिलाफ बयानबाजी, गोड्डा में सीएए के विरोध में आयोजित सभा में भाग लेने और बिना पार्टी की सहमति के सोनिया गांधी-राहुल गांधी से मिलकर कांग्रेस में जाने की बात को कार्रवाई का आधार बनाया गया है़

इधर, पार्टी विधायक प्रदीप यादव ने कहा है कि मैं सप्ताह भर से उस कुतुबमीनार को खोज रहा हूं, जिससे बाबूलाल मरांडी भाजपा जाने से पहले कूदनेवाले थे़ उन्होंने कहा कि बाबूलाल मरांडी मुझे क्या नोटिस करेंगे़ मुझसे क्या जवाब मांगेगे. पार्टी विधायक दल के नेता होने के नाते मैं उनको नोटिस करूंगा़ श्री मरांडी से पूछा जायेगा कि वह बिना विधायक दल के निर्णय के भाजपा में कैसे जा सकते है़ं

विधायक दल ने भाजपा में जाने का फैसला लिया नहीं है, तो वह भाजपा में कैसे शामिल होंगे़ विधायक श्री यादव ने कहा कि मुझे अब तक पार्टी का कोई नोटिस नहीं मिला है़ मेरे पीए को भी कोई पत्र नहीं मिला है़ उन्होंने कहा कि हम लोग भाजपा के खिलाफ ही चुनाव जीत कर आये हैं, तो फिर एक विधायक कैसे निर्णय ले सकता है कि वह भाजपा में शामिल होगा

यह पूछने पर कि पार्टी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने आपको विधायक दल के नेता से मुक्त कर दिया है़ श्री यादव ने कहा कि बाबूलाल मरांडी कैसे विधायक दल से हटा सकते है़ं विधानसभा ने मुझे नोटिफाइड किया है़ विधानसभा अध्यक्ष ने मुझे कोई सूचना नहीं दी है कि मैं विधायक दल का नेता नहीं हू़ं नेता पद से हटाने से की बात कैसे हो सकती है, इसको लेकर विधायक दल की कोई बैठक भी नहीं हुई है़ मैं विधायक दल का नेता हूं और इसी हैसियत से बाबूलाल मरांडी को नोटिस भेजूंगा़

दिल्ली चुनाव के बाद विलय की ओर बढ़ेंगे बाबूलाल

राजनीतिक सूत्रों के मुताबिक, झाविमो अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी झाविमो का भाजपा में विलय कराने की तैयारी में जुटे है़ं सारी तकनीकी अड़चनों को दूर किया जा रहा है. विलय से पूर्व की सारी प्रक्रिया पूरी की जा रही है़ कार्यकारिणी का प्रस्ताव पारित कर भाजपा को भेजा जायेगा़ सूचना के मुताबिक, दिल्ली चुनाव के बाद झाविमो विलय की ओर बढ़ेगा़ इस दौरान श्री मरांडी की भाजपा के आला नेताओं से कई दौर की बातचीत हो चुकी है़ फरवरी मध्य तक विलय की प्रक्रिया पूरी की जा सकती है़

मुझसे क्या जवाब मांगेंगे, मैं बाबूलाल को नोटिस करूंगा. कैसे भाजपा में जा सकते हैं. मैं उस कुतुब मीनार को खोज रहा हूं, जिससे बाबूलाल को भाजपा में जाने से पहले कूदना था.

प्रदीप यादव

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें