रांची : तपिस्वनी एक्सप्रेस ट्रेन के दो यात्रियों कमलेश सिंह व सच्चिदानंद सिंह के पास से रविवार को आरपीएफ ने 50 लाख रुपये बरामद किये. आरपीएफ के अनुसार, कमलेश सिंह भोजपुर के सनेया गांव का रहनेवाला है.
उसके पिता का नाम पिकेश्वर सिंह हैं. वहीं सच्चिदानंद सिंह औरंगाबाद के अजबरीबिगहा का रहनेवाला है. उसके पिता का नाम केदार सिंह है. दोनों ने पुलिस को बताया कि वह संबलपुर (ओड़िशा) के बलदेव शाहदेव एंड संस कंपनी में नौकरी करते हैं. बरामद पैसा कंपनी का है. वह ट्रेन से संबलपुर जा रहे थे.
उन्होंने बताया कि रविवार को दिन के 11.30 बजे वे हटिया स्टेशन पर ट्रेन से उतरने के बाद मुख्य द्वार के बजाय रेलवे ट्रैक पकड़ कर बिरसा चौक की ओर जा रहे थे. इसी दौरान आरपीएफ के जवानों ने संदेह होने पर उन्हें रोका और पूछताछ की. बैग की तलाशी लेने पर 50 लाख रुपये मिले. इसके बाद आरपीएफ ने दोनों को हिरासत में ले लिया और आयकर विभाग को सूचना दी. आयकर विभाग दोनों से पूछताछ कर रही है. दोनों ने खुद को सिक्युरिटी गार्ड बताया. कमलेश ने बताया कि वह 10 वर्षों से और सच्चिदानंद आठ वर्षों से सिक्युरिटी गार्ड है.