35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आसाराम बोले- अभी तो मैं जवान हूं

जोधपुर. नाबालिग लड़की के यौन शोषण मामले में जोधपुर सेंट्रल जेल में दिन गुजार रहे आसाराम अभी भी खुद का जवान मानते हैं. शुक्रवार को बीमारी के इलाज के लिए जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल में ले जाने पर आसाराम ने खुद डॉक्टर से कहाकि वह अभी जवान हैं. अस्पताल के डॉक्टर ने बीमारी के […]

जोधपुर. नाबालिग लड़की के यौन शोषण मामले में जोधपुर सेंट्रल जेल में दिन गुजार रहे आसाराम अभी भी खुद का जवान मानते हैं. शुक्रवार को बीमारी के इलाज के लिए जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल में ले जाने पर आसाराम ने खुद डॉक्टर से कहाकि वह अभी जवान हैं. अस्पताल के डॉक्टर ने बीमारी के इलाज के लिए ऑपरेशन की जरूरत बतायी थी और कहा था कि अब उनका ऑपरेशन नहीं हो सकता.आसाराम ट्राइजेमिनल न्यूरेल्जिया बीमारी से पीडि़त हैं. इसी सिलसिले में उन्हें अस्पताल ले जाया गया था. अस्पताल में डॉ सुनील गर्ग के पूछने पर आसाराम ने इशारों में अपनी परेशानी बतायी. इस पर डॉक्टर ने कहाकि इस उम्र में उनकी सर्जरी नहीं हो सकती. इस पर 73 साल के आसाराम अचानक बोल पड़े कि, मैं अभी जवान हूं और सर्जरी की जा सकती है. गौरतलब है कि आसाराम ने पिछले साल गिरफ्तारी के दौरान सर्जरी से मना कर दिया था. बीमारी के चलते आसाराम की दवाइयों की डोज बढ़ा कर तीन गोली कर दी गयी है. लेकिन दवा न लेने पाने पर उन्हें दो तरह की सर्जरी की सलाह दी गयी है. इनमें से एक सर्जरी राजस्थान में और एक राजस्थान से बाहर होगी. लेकिन आसाराम दवाई की आधी डोज ही ले रहे हैं. आसाराम ने इसके पीछे साइड इफेक्ट का हवाला दिया. इससे पहले दो अगस्त को आसाराम को नींद न आने के चलते अस्पताल ले जाया गया था. इस दौरान कई जांचें भी की गयीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें