19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : सीसीएल के नये अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक की खोज शुरू

वर्तमान सीएमडी का अगले साल जनवरी में खत्म होगा कार्यकाल, 26 मार्च तक पद के लिए किया जा सकता है आवेदन रांची : पब्लिक सेक्टर इंटरप्राइजेज सेलेक्शन बोर्ड ने सेंट्रल कोल फील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) के नये अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक (सीएमडी) की खोज शुरू कर दी है. सीसीएल के वर्तमान सीएमडी का कार्यकाल अगले साल […]

वर्तमान सीएमडी का अगले साल जनवरी में खत्म होगा कार्यकाल, 26 मार्च तक पद के लिए किया जा सकता है आवेदन
रांची : पब्लिक सेक्टर इंटरप्राइजेज सेलेक्शन बोर्ड ने सेंट्रल कोल फील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) के नये अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक (सीएमडी) की खोज शुरू कर दी है. सीसीएल के वर्तमान सीएमडी का कार्यकाल अगले साल (2021) जनवरी में खत्म हो रहा है. वर्तमान में सीएमडी गोपाल सिंह हैं. फरवरी से नये सीएमडी काम करने लगेंगे. सीसीएल के चेयरमैन का पद सार्वजनिक उपक्रम के लिए शिडूयल-बी का है.
सीसीएल में कुल 39,211 नियमित कर्मी हैं. इसमें 2350 अधिकारी और 36,861 कर्मचारी हैं. इसमें वैसे अधिकारी आवेदन कर सकते हैं, जिनकी नौकरी कम से कम दो साल हो. इसमें निजी क्षेत्र में काम करनेवाले अधिकारी भी आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए कंपनी का टर्न ओवर एक हजार करोड़ रुपये होना चाहिए. इस पद के लिए आवेदन 26 मार्च 2020 तक किया जा सकता है.
एसइसीएल के डीपी के लिए भी आवेदन मांगे गये : पीएसइबी ने साउथ इस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसइसीएल) के निदेशक कार्मिक के पद के लिए भी आवेदन निकाला है. यह पद भी अगले साल फरवरी से खाली हो जायेगा. डब्ल्यूसीएल के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक का पद भी अगले साल जनवरी में खाली हो रहा है. कंपनी में 43,045 कर्मी हैं. इसके लिए भी आवेदन आमंत्रित किये गये हैं. डब्ल्यूसीएल के निदेशक वित्त का पद भी खाली है. इस पद के लिए भी पीएसइबी ने आवेदन निकाला है. एसइसीएल में भी निदेशक तकनीकी का पद भी नवंबर 2020 में खाली हो रहा है. इसके लिए आवेदन जमा हो गया है.
सीसीएल के निदेशक कार्मिक का पद भी खाली
सीसीएल के निदेशक कार्मिक का पद भी खाली है, लेकिन इसके लिए अब तक विज्ञापन नहीं निकाला गया है. सीसीएल के निदेशक कार्मिक आरएस महापात्र का चयन नाल्को में निदेशक मानव संसाधन के पद पर हो गया है. वह वहां चले गये हैं. वर्तमान में इसीएल के निदेशक कार्मिक विनय रंजन को प्रभार दिया गया है.
स्कूल बैग और लंच बॉक्स देगा सीसीएल
रांची : सीसीएल के सीएमडी गोपाल सिंह ने गणतंत्र दिवस पर झंडोत्तोलन करने के बाद कंपनी के कमांड जोन में पांचवीं कक्षा तक के लगभग 21600 बच्चों को स्कूल बैग, लंच बॉक्‍स व पानी का बोतल देने की घोषणा की. कंपनी के गांधीनगर मैदान में आयोजित मुख्य समारोह में सीएमडी श्री सिंह ने कहा कि सीसीएल ने पिछले वर्ष 667 युवाओं को कंपनी में स्थायी रोजगार उपलब्ध कराया गया है. इसमें 384 को अनुकंपा एवं भूमि के एवज में नियोजन दिया गया है.
284 युवाओं की विभिन्न तकनीकी पदों पर सीधी नियुक्ति की गयी है. इस मौके पर सीएमडी की पत्नी प्रमिला सिंह, निदेशक तकनीकी (संचालन) वीके श्रीवास्‍तव, उनकी पत्नी अर्चना श्रीवास्‍तव, निदेशक तकनीकी (योजना/परियोजना) भोला सिंह, उनकी पत्‍नी बिंदु सिंह, निदेशक (वित्त) एनके अग्रवाल, उनकी पत्‍नी नमिता अग्रवाल, सीआइएसएफ के डीआइजी एसएस मिश्रा आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें