Advertisement
रांची : 21 दिन बाद भी पोस्टिंग की प्रतीक्षा में हैं सुनील वर्णवाल
रांची : पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के प्रधान सचिव रहे सुनील वर्णवाल पिछले 21 दिनों से पदस्थापन की प्रतीक्षा (वेटिंग फॉर पोस्टिंग) में हैं. उनको 30 दिसंबर को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव के पद से हटा कर सेवा कार्मिक को सौंपी गयी थी.उसके बाद से उनको किसी पद पर […]
रांची : पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के प्रधान सचिव रहे सुनील वर्णवाल पिछले 21 दिनों से पदस्थापन की प्रतीक्षा (वेटिंग फॉर पोस्टिंग) में हैं. उनको 30 दिसंबर को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव के पद से हटा कर सेवा कार्मिक को सौंपी गयी थी.उसके बाद से उनको किसी पद पर पदस्थापित नहीं किया गया है.
वेटिंग फॉर पोस्टिंग की अवधि में उनको वेतन भी नहीं मिलेगा. राज्य सरकार के नियमों के मुताबिक कार्मिक विभाग द्वारा किसी पद पर पदस्थापन के बाद ही इस अवधि का वेतन उनको निर्गत किया जा सकेगा. राज्य के मुख्य चुनाव पदाधिकारी के पद पर पदस्थापन के लिए चुनाव आयोग को राज्य सरकार द्वारा भेजे गये तीन अधिकारियों के पैनल में श्री वर्णवाल को शामिल किया गया है.
उसी पैनल में के रविकुमार का नाम भी है. लेकिन, पिछले दिनों कार्मिक विभाग द्वारा छह आइएएस अफसरों का तबादला और तीन अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार देते हुए आदेश जारी किया गया था. उस सूची में के रविवार का नाम भी शामिल था. उनको उद्योग विभाग से हटाते हुए परिवहन विभाग का सचिव बनाया गया है. हालांकि, उस सूची में श्री वर्णवाल का नाम नहीं था.
पैनल में भेजे गये तीसरे अधिकारी के रूप में राहुल पुरवार को शामिल किया गया था. श्री पुरवार का नाम भी तबादला सूचना में नहीं था. वह जेबीवीएनएल के एमडी बने हुए हैं. इधर, सोमवार की शाम तक चुनाव आयोग ने राज्य सरकार की अनुशंसा पर भेजे गये पैनल में राज्य चुनाव पदाधिकारी के पद पर पदस्थापित करने के लिए किसी एक के नाम पर मंजूरी नहीं प्रदान की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement