राज्य में पायलट बेसिस पर लागू की गयी वन नेशन वन राशन कार्ड योजना
रांची : देश के किसी भी जनवितरण प्रणाली के लाभुक अब झारखंड में अपने राशन कार्ड से अपने हिस्से का राशन प्राप्त कर सकते हैं. झारखंड सरकार द्वारा वन नेशन वन राशन कार्ड योजना पायलट बेसिस पर राज्य में लागू कर दी गयी है. इसके तहत देश का कोई भी राशन कार्डधारी, जो वर्तमान में रांची जिला में कार्य कर रहे हैं अथवा निवास कर रहा है, वह अपने नजदीकी जन वितरण प्रणाली दुकान, विपणन पदाधिकारी, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी एवं जिला आपूर्ति कार्यालय से संपर्क कर योजना का लाभ उठा सकता है.
आधार से होगी लाभार्थियों की पहचान : योजना के तहत पीडीएस लाभार्थियों की पहचान उनके आधार कार्ड पर इलेक्ट्रॉनिक प्वाइंट ऑफ सेल डिवाइस से की जायेगी. इसमें लाभार्थियों से संबंधित विवरण फीड किये गये हैं. लाभार्थी बिना कोई अतिरिक्त लागत या कागजी कार्रवाई के पोर्टेबिलिटी का लाभ प्राप्त कर सकेंगे. इसके लिए न तो उन्हें अपना पुराना राशन कार्ड सरेंडर करना पड़ेगा, न ही नये सिरे से राशन कार्ड के लिए आवेदन करने की जरूरत होगी.
12 राज्यों में लागू है यह महत्वाकांक्षी योजना
वन नेशन वन राशन कार्ड केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है. इसके तहत पूरे देश में पीडीएस के लाभार्थियों को कहीं भी सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत संचालित राशन की दुकानों से उनके हिस्से का राशन मिलेगा. जून 2020 तक देश के सभी राज्यों को इससे जोड़ने की योजना है. वर्तमान में आंध्रप्रदेश, हरियाणा, कर्नाटक, केरल, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान, तेलंगाना, त्रिपुरा, गुजरात, झारखंड और गोवा इस योजना से जुड़ गये हैं. इन राज्यों में राशन कार्डधारी राज्य के किसी भी राशन दुकान से राशन प्राप्त कर सकते हैं.