रांची : गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर उपायुक्त राय महिमापत रे ने शनिवार को अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में उपायुक्त ने पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता को मोरहाबादी मैदान में वीआइपी टॉयलेट की व्यवस्था करने का निर्देश दिया. वहीं पथ निर्माण प्रमंडल के अभियंता को मोरहाबादी की ओर जानेवाली सड़कों की मरम्मत एवं साफ सफाई करने को कहा.
Advertisement
गणतंत्र दिवस समारोह को ले सड़कों की सफाई करायें
रांची : गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर उपायुक्त राय महिमापत रे ने शनिवार को अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में उपायुक्त ने पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता को मोरहाबादी मैदान में वीआइपी टॉयलेट की व्यवस्था करने का निर्देश दिया. वहीं पथ निर्माण प्रमंडल के अभियंता को मोरहाबादी की ओर जानेवाली सड़कों की मरम्मत एवं साफ […]
उपायुक्त ने कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल एक को गैलरी, आयोजन स्थल पर बैरिकेडिंग व स्टेज एवं साउंड बॉक्स के लिए टावर का निर्माण करने काे कहा. बैठक में एसडीओ लोकेश मिश्रा, एडीएम नक्सल, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर, जिला नजारत उपसमाहर्ता, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी सहित पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे.
पार्किंग की व्यवस्था करने का निर्देश : डीसी ने ट्रैफिक एसपी को मोरहाबादी मैदान में वाहनों की पार्किंग व्यवस्था, संपर्क मार्गों में यातायात पुलिसकर्मियों की नियुक्ति एवं ट्रैफिक रूट बना कर समाचार पत्रों में इसे प्रकाशित कराने का आदेश दिया. वहीं झांकी के लिए ट्रेलर/ बड़े वाहन की व्यवस्था करने का भी निर्देश दिया.
ट्रैफिक रूट बना कर समाचार पत्रों में
प्रकाशित करायें
मोरहाबादी मैदान में वीआइपी टॉयलेट की व्यवस्था करें
शहर के चौक-चौराहों की सफाई कराये निगम
बैठक में नगर निगम को आदेश दिया गया कि शहर के सभी चौक चौराहों व आयोजन स्थल के चारों ओर विस्तृत सफाई अभियान चलाया जाये. इसके अलावा मैदान में आयोजित परेड में भाग लेने वाले लोगों के लिए पीने के पानी की व्यवस्था करने का भी निर्देश दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement