रांची : विनोबा भावे विवि के वीसी प्रो रमेश शरण ने कहा कि देश की संकल्पना पर आजादी के बाद पहली बार बड़ी चुनौती आयी है. इसकी संकल्पना क्या थी, इसे जानने के लिए संविधान सभा की बहस को जानना जरूरी है. राज्य के नीति-निदेशक तत्वों में सत्ता के विकेंद्रीकरण, रोजगार पर समान हक, शिक्षा का अधिकार जैसी बातें शामिल हैं. लेकिन, आज ये विषय दरकिनार हो रहे हैं.
Advertisement
देश की संकल्पना पर पहली बार चुनौती
रांची : विनोबा भावे विवि के वीसी प्रो रमेश शरण ने कहा कि देश की संकल्पना पर आजादी के बाद पहली बार बड़ी चुनौती आयी है. इसकी संकल्पना क्या थी, इसे जानने के लिए संविधान सभा की बहस को जानना जरूरी है. राज्य के नीति-निदेशक तत्वों में सत्ता के विकेंद्रीकरण, रोजगार पर समान हक, शिक्षा […]
वे ‘आत्मनिर्भरता : रोजी और रोजगार’ विषय पर एचपीडीसी सभागार, बहुबाजार में आयोजित अखिल भारतीय जन विज्ञान नेटवर्क और भारत ज्ञान विज्ञान समिति की प्री-कांग्रेस में बतौर मुख्य वक्ता अपनी बातें रख रहे थे़
वीसी ने कहा कि विकास के साथ इसकी प्रक्रिया भी महत्वपूर्ण है. विकास की वर्तमान प्रक्रिया में निजीकरण को बढ़ावा दिया जा रहा है,जिसका मकसद सिर्फ मुनाफा कमाना है. यह बेरोजगारी, पर्यावरण असंतुलन जैसी बातों को बढ़ावा दे रहा है. हमें ऐसे विकास की जरूरत है, जो प्रकृति और मनुष्य के प्रति मानवीय हो.
शुरू की पंचवर्षीय योजनाओं में सामाजिक न्याय और आत्मनिर्भरता के साथ विकास की बात थी, पर बाद में आत्मनिर्भरता शब्द ही गायब हो गया. इससे पूर्व जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष डी रघुनंदन ने कहा कि मई 2020 में भोपाल में होनेवाली द्विवार्षिक 17वें कांग्रेस का मूल विषय ‘भारत की संकल्पना’ रखा गया है.
उन्होंने बताया कि कांग्रेस में आत्मनिर्भरता, पर्यावरण, जलवायु परिवर्तन और शिक्षा व स्वास्थ्य विषयों पर चर्चा की जायेगी. प्री-कांग्रेस के पहले दिन के कार्यक्रम को सौरभ कुमार, रामजीवन पहाड़िया, विश्वनाथ सिंह, असीम सरकार, एचके जायसवाल डॉ केएन चटर्जी, डॉ एआइ खान ने भी संबोधित किया.
एचपीडीसी सभागार में आयोजित कार्यक्रम में विनोबा भावे विवि के वीसी रहे मुख्य वक्ता
बोले : हमें ऐसे विकास की जरूरत है, जो प्रकृति और मनुष्य के प्रति मानवीय हो
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement